Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़TI suspend in Harsood MP, was harassing a married woman and forcing her to live with him

MP का आशिक मिजाज TI सस्पेंड , शादीशुदा युवती को परेशान कर बना रहा था साथ रहने का दबाव

  • युवती के अनुसार टीआई उन्हें बार-बार मैसेज करते थे। जब पीड़िता ने उन्हें फेसबुक पर ब्लॉक किया, तो वह इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे। जब दोनों प्लेटफॉर्म पर उन्हें ब्लॉक किया, तो वे युवती के घर के चक्कर लगाने लगे।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, खंडवा, मध्य प्रदेशWed, 27 Nov 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना प्रभारी को महिला अपराध से जुड़े एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए खंडवा एसपी ने निलंबित कर दिया है। टीआई पर यह कार्रवाई एक युवती की शिकायत पर की गई। उसने खंडवा एसपी को एक लिखित आवेदन देकर टीआई अमित कोरी पर छेड़छाड़ व परेशान करने के गम्भीर आरोप लगाए थे। युवती के मुताबिक टीआई अमित कोरी उसके साथ लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे और उसकी साइबर स्टॉकिंग भी कर रहे थे।

पीड़िता ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए टीआई की तरफ से मोबाइल पर भेजे कुछ वॉट्सऐप मैसेज भी एसपी को दिखाए। युवती की शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने तुरन्त कार्रवाई की और आरोपी टीआई अमित कोरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यही नहीं साथ ही उन्होंने इस पूरे मामले की जांच भी एडिशनल एसपी को सौंप दी।

पीड़ित युवती अपनी शिकायत लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची थी। जहां वह जिले के एसपी मनोज कुमार राय से मिली और उनसे हरसूद टीआई अमित कोरी की शिकायत करते हुए उन पर छेड़छाड़ और सोशल मीडिया पर लगातार मैसेज कर परेशान करने जैसे आरोप लगाए। अपनी बात को साबित करने के लिए उसने मोबाइल चैट के मैसेज भी एसपी को दिखाए।

पीड़िता के दिखाए मैसेज देख एसपी ने तुरन्त ही सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करने के इस मामले में हरसूद टीआई अमित कोरी को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही आगे की जांच के लिए उन्होंने इस मामले को एएसपी को सौंप दिया।

आरोपी टीआई से जान-पहचान के सवाल पर पीड़िता ने बताया कि कुछ वक्त पहले किसी बात को लेकर उसका अपने पति से विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत लेकर वह हरसूद टीआई अमित कोरी से मिली थी। हालांकि पति से हुआ विवाद तो कुछ दिन में आपसी समझौते से सुलझ गया। लेकिन इस बीच युवती का नम्बर टीआई के पास पहुंच गया, जिसके बाद वे उसका इस्तेमाल उसके साथ चैट कर उसे परेशान करने में करने लगे।

टीआई यूं कर रहे थे युवती को परेशान

युवती के अनुसार टीआई उन्हें बार-बार मैसेज करते थे। इस बीच जब पीड़िता ने उन्हें फेसबुक पर ब्लॉक किया, तो टीआई इंस्टाग्राम पर मैसेज व वीडियो कॉल करने लगा। जब उसने दोनों प्लेटफॉर्म पर उन्हें ब्लॉक किया, तो वह युवती के घर के चक्कर लगाने लगा।

इस दौरान थाना प्रभारी युवती पर साथ रहने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। उसने युवती को इंदौर में एक फ्लैट दिलाकर साथ रखने का लालच भी दिया था, और जब युवती ने इसका विरोध किया तो थाना प्रभारी ने युवती का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया था। लेकिन युवती ने किसी तरह उन्हें दांतो से काटकर उनसे अपना पीछा छुड़ाया था। जिसके बाद वह इस घटना की शिकायत करने एसपी कार्यालय पहुंची थी।

TI suspend in MP, he was harassing a married woman and forcing her to live with him

एएसपी का सौंपी मामले की जांच

इस मामले में खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि, 'एक पीड़िता अपने बच्चे के साथ शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय आई थी, जिसने हरसूद टीआई को लेकर शिकायत की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीआई को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी को सौंपी गई है।'

रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी, खंडवा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें