दर्शक बन भोपाल के म्यूजियम में घुसा चोर, डेढ़ दिन में करोड़ों का माल साफ किया; पैर टूटने से पकड़ा गया
- इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है और एक टीम को आरोपी के निवास स्थान गया, जिला बिहार रवाना किया गया है।
मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित राज्य संग्रहालय (स्टेट म्यूजियम) में चोरी करने के इरादे से एक व्यक्ति रविवार की रात संग्रहालय की इमारत में ही छिप गया, लेकिन मंगलवार सुबह प्राचीन सिक्के लेकर भागने की कोशिश करते समय पकड़ा गया। उसके पास से करीब 15 करोड़ रुपए की कीमत के गुप्त काल से मुगल काल तक की समयावधि के सोने-चांदी व अन्य धातु से बने सिक्के सहित अन्य आभूषण बरामद हुए हैं।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि पुलिस तुरंत पहुंची और इमारत को घेर लिया। वह भागने की कोशिश में दीवार से कूद गया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से गुप्त और सल्तनत काल के करीब 100 सिक्के जब्त किए गए। वह संग्रहालय में ही घायल हालत में मिला और उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह घटना की सूचना लगते ही पुलिस राज्य संग्रहालय पहुंची। वहां दो कमरों के ताले टूटे मिले, जिनमें पुरातत्व महत्व के सोने-चांदी के आभूषण और मुगलकालीन सिक्के एवं अन्य सामग्री रखी हुई थी। संग्रहालय के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि रविवार को शाम को संग्रहालय बंद किया गया था एवं सोमवार को संग्रहालय का अवकाश होने से यह बंद रहता है। संग्रहालय के अंदर सभी रूम मे ताला लगा दिया जाता है एवं सील बंद कर दिया जाता है। निर्धारित प्रक्रिया के आधार पर सभी निकासी के बाद गेट बंद किए गए थे।
पुलिस द्वारा संग्रहालय में तलाशी की गई, तो तलाशी के दौरान आरोपी अंदर म्यूजियम में ही घायल अवस्था में ही बेहोश मिला। वह 25 फीट की दीवार चढने में असमर्थ रहा, और गिरकर घायल हो गया। आरोपी ने अपना नाम विनोद निवासी गया, राज्य बिहार बताया है। उसके पास से एक थैला मिला, जिसमें उसने राज्य संग्रहालय से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के एवं अन्य सामग्री रखी हुई थीं, जिनकी कीमत करीबन 12 से 15 करोड रुपए है।
आरोपी विनोद यादव (49) निवासी ग्राम अहिमा थाना फतेहपुर तहसील बैजदा जिला गया राज्य बिहार द्वारा बताया कि उसने रविवार दोपहर को टिकिट लेकर राज्य संग्रहालय के अंदर प्रवेश किया था। बाद में वह सीढ़ियों के नीचे छिप गया था। कुछ घंटों बाद संग्रहालय बंद हो गया। तभी उसने बाहर देखा तो बाहर होमगार्ड एवं प्रायवेट गार्ड घूम रहे थे। तब उसने लगभग 25 फीट की दीवार कूदने का प्रयास किया, जिसे वह कूदने मे असमर्थ रहा। आऱोपी द्वारा बताया गया है कि वह एक बार पहले भी आया था। संग्रहालय मे लगे सीसीटीवी कैमरे और अलार्म बंद होने एवं दरवाजे कमजोर थे, जिससे इस घटना को आसानी से अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त जोन-03 रियाज इकबाल एवं अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनके अलावा FSL, फिंगर प्रिंट और डॉग स्क्वॉड की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
इस मामले की जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है और एक टीम को आरोपी के निवास स्थान गया जिला बिहार रवाना किया गया। आरोपी के साथ किसी अन्य आरोपी होने की आशंका या अन्य कोई आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए एसआईटी को बताया गया है, साथ ही कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस कमिश्नर द्वारा पुलिस टीम को नगद 30 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।