Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Theft in the government bungalow of Congress MLA and former minister Jaivardhan Singh

कांग्रेस के पूर्व मंत्री के सरकारी बंगले में हुई चोरी; दिग्विजय सिंह- 'थाने की पोस्टिंग की बोली लगेगी तो यही होगा'

कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह के सरकारी बंगले पर चोरी हो गई है। आपको बता दें कि ये आवास भोपाल के सबसे सुरक्षित और पॉश इलाके में है। इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए इस घटना पर तंज कसा है।

कांग्रेस के पूर्व मंत्री के सरकारी बंगले में हुई चोरी; दिग्विजय सिंह- 'थाने की पोस्टिंग की बोली लगेगी तो यही होगा'
Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, भोपालThu, 15 Aug 2024 12:03 PM
हमें फॉलो करें

भोपाल के सबसे पॉश और सुरक्षित इलाकों में से एक में चोरी हुई है। यह चोरी कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जयवर्द्धन सिंह के सरकारी बंगले में हुई है। बताया जा रहा है कि चोर उनके घर से नकदी और चांदी का सामान लेकर फरार हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। इस घटना को लेकर दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि जयवर्द्धन सिंह के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गई है। आइए जानते हैं कि दिग्विजय सिंह ने और क्या कहा, साथ ही चोरी की वारदात के बारे में भी जानिए।

आपको बता दें कि चार इमली आवास भोपाल के जिस इलाके में है वो राजधानी का सबसे पॉश इलाका है। यहां बड़े-बड़े आला अफसरों के घर हैं। इस तरह इतने सुरक्षित इलाके में चोरी होना भोपाल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। हबीबगंज के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि थाने से चार इमली निवास पर चोरी की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हमने पाया कि आवास में जहां स्टाफ के लोग रहते हैं, उस जगह का ताला टूटा हुआ था। लिफाफे में रखे 12-15 हजार रुपये भी चोरी होने की बात सामने आई है। बाकी दस्तावेज बगैरह तो ठीक है।

इधर दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा कि जयवर्द्धन सिंह के शासकीय आवास पर भी चोरी हो गई है। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। इसी के साथ दिग्विजय सिंह ने अपनी पोस्ट में लूट की एक और घटना का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि भोपाल की ज्वेलरी शॉप में लूट हुई है। दो बदमाश हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे और दुकानदार को कट्टा लगाकर थैला भरकर जेवर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें