Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़The lover met the minor girl posing as Raj, raped her showing her dreams of marriage

राज बन नाबालिग से मिला आशिक, शादी के सपने दिखा किया बलात्कार; पुलिस ने धर दबोचा

  • पीड़िता ने बताया कि ‘आशिक ने मुझे अपना नाम राज ठाकुर बताया था और बोला था कि मैं हिन्दू हूं जिस कारण से मैं उससे बात करने लगी थी।’

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नागदा, उज्जैनFri, 13 Sep 2024 06:43 PM
share Share

मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले के नागदा में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि वर्ग विशेष के युवक आशिक ने अपनी असली पहचान छुपाकर नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती को सच्चाई का पता चलने पर जब युवती ने आरोपी से दूरियां बनाईं तो आरोपी पीड़िता को डराने और धमकाने लगा। जिसके बाद परेशान होकर नाबालिग ने अपने परिजनों को उसके बारे में बता दिया।

नाबालिग पीड़िता का कहना है कि आशिक ने अपने आपको हिंदू बताकर मुझसे दोस्ती की और फिर शादी करने तक के सपने दिखाकर मेरे साथ जबरन गलत काम किया। जब पीड़िता के परिवार को यह बात पता चली तो वह पुलिस थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाकर नाबालिग पीड़िता के साथ अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी को 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी से पहचान व बातचीत होने के बारे में बताते हुए पीड़िता ने पुलिस से कहा, कि करीब 4 महीने पहले वह परिवार के साथ ओमकारेश्वर घूमने गई थी, इसी दौरान मुझे वहां राज ठाकुर नाम का लड़का मिला था और उससे मेरी दोस्ती हो गई। फिर उसने मुझसे मेरी इंस्टाग्राम आईडी मांगी तो मैंने दे दी। जिसके बाद हमारी बातचीत होने लगी।

फिर राज ने मुझे बताया कि वह मुझसे प्यार करता है और शादी का झांसा देकर मेरे साथ गलत काम किया। इसके बाद उसने मुझे इस बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच मुझे पता चला कि उसका नाम राज नहीं बल्कि कुछ और है और वह मुसलमान है, अब वह शादी के लिए दबाव बना रहा है। इस बारे में मैंने गुरुवार को थाने पर शिकायत की है।

पीड़िता ने बताया कि 'आशिक ने मुझे अपना नाम राज ठाकुर बताया था और बोला था कि मैं हिन्दू हूं जिस कारण से मैं उससे बात करने लगी थी। फिर आशिक ने मुझे शादी का बोलकर इन्दौर बुलाया और मैं उसकी बातो में आकर घर पर बिना बताए बस में बैठकर इंदौर चली गई। आशिक मुझे लेने के लिए सरवटे बस स्टैंड पर आया, फिर वह मुझे उसकी मोटरसाइकिल पर बिठाकर एक सुनसान जगह पर लेकर गया और मेरे साथ मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम (बलात्कार) किया।'

आगे पीड़िता ने बताया, 'मैंने राज को बोला भी कि ये सब शादी के बाद करेंगे पर वह नहीं माना, और मेरे साथ जबरदस्ती की। फिर मेरे घर वालों का फोन आया तो आशिक मुझे मेरे घर के बाहर छोड़कर चला गया। और मुझे धमकी दी कि अगर किसी को भी इंदौर की बात के बारे में बताया तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। वह मुझ पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था।'

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नागदा पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध अप क्रमांक 416/24 बिना सहमति के अनैतिक कार्य करने, आपराधिक धमकी देने, शादी के लिए मजबूर करने(बीएनएस) व पॉक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम व सरनेम बदलकर युवती को शादी का झांसा देकर अनैतिक कार्य किया, जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर रवाना कर दिया और आरोपी मोहम्मद आशिक पिता ताहिर हुसैन उम्र 22 वर्ष निवासी चांदनी पुरा बड़वाह जिला खरगोन को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें