Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़student intestine was damaged du to police brutality in bhopal murder case registered
इतना पीटा कि फट गई पैनक्रियाज, भोपाल में छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा; पुलिसवालों पर चलेगा हत्या का केस

इतना पीटा कि फट गई पैनक्रियाज, भोपाल में छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा; पुलिसवालों पर चलेगा हत्या का केस

संक्षेप: बीते दिनों भोपाल में एक इंजीनियरिंग छात्र को पुलिसवालों ने जमकर पीटा था। इसके बाद छात्र की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों पुलिसवालों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।

Sun, 12 Oct 2025 09:36 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल
share Share
Follow Us on

बीते दिनों भोपाल में एक इंजीनियरिंग छात्र को पुलिसवालों ने जमकर पीटा था। इसके बाद छात्र की मौत हो गई थी। छात्र की मौत के बाद पोस्टमार्टम हुआ तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में बताया कि पुलिसवालों की पिटाई के कारण छात्र का आंदरूनी अंग अग्नाशय फट गया था, जिस वजह से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोनों पुलिसवालों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, दोनों अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या बताया गया

भोपाल के बीटेक छात्र की पुलिस की बर्बरता से मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो पुलिसवालों की करतूतों का खुलासा हुआ। डॉक्टरों ने रिपोर्ट में बताया कि पुलिसवालों की पिटाई के कारण उदित के अंदरूनी अंगों को काफी नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा उसके कंधों, कमर, पेट और अन्य जगहों पर दर्जनों चोटों का पता चला है। डॉक्टरों ने छात्र की मौत की वजह आंतों को नुकसान पहुंचना बताया है।

अब चलेगा हत्या का केस

रात को घूम रहे बीटेक छात्र की मौत का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में कॉन्स्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य बेतहाशा पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब दोनों ही पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। हालांकि, अभी तक दोनों पुलिसवाले गिरफ्तार नहीं किए गए हैं।

छात्र उदित का पोस्टमार्टम टीआईटी कॉलेज के पांच डॉक्टरों ने मिलकर किया है। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि पिटाई के कारण उदित को अंदरूनी चोटें आई थीं। पिटाई के कारण उदित की आंखों, माथे, कंधों, पेट, कान सिर और पीठ पर गहरी चोट के काले निशान पड़ गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र की अग्नाशय फटने के कारण मौत बताया गया है, जो संभवत: पीठ के निचले हिस्से में हमले के कारण हुआ होगा।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|