युवाओं को 8000 और एक बार लगेगा परीक्षा शुल्क, जानें CM शिवराज ने युवा नीति क्या-क्या?
सीएम शिवराज सिंह चौहान महापंचायत में कहा कि हम खैरात नहीं चाहते, हम काम करके कमाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। जो हम मध्यप्रदेश की धरती पर करेंगे।

मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में राज्य की युवा नीति को लॉन्च किया। सीएम दौरान ने कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य युवाओं को सूचना, संसाधनों और अवसरों के साथ सशक्त बनाना है। यहां उन्होंने यूथ महापंचायत में प्रतिभागी युवाओं को संबोधित भी किया। सीएम ने सीएम शिवराज ने युवा नीति की घोषणा की।
सीएम शिवराज सिंह चौहान महापंचायत में कहा कि हम खैरात नहीं चाहते, हम काम करके कमाएंगे। यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। जो हम मध्यप्रदेश की धरती पर करेंगे। सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना हम बना रहे हैं। लर्न एंड अर्न के अंतर्गत युवाओं को कम से कम 8000 रुपए दिए जाएंगे। 1 जून से रजिस्ट्रेशन और 1 जुलाई से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। युवा आयोग का पुनर्गठन 5 अप्रैल तक कर दिया जाएगा। जो युवाओं की समस्या सुनेगा। अगले साल जो बजट आएगा उसमें युवा बजट अलग से आएगा। इस साल खेल विभाग का 750 करोड़ का बजट है।
सीएम ने आगे ऐलान किया कि मध्यप्रदेश में खेली एमपी यूथ गेम आयोजित किए जाएंगे। योग की शिक्षा शुरू करेंगे। हर गांव में खेल का मैदान बनाया जाएगा। सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि हम कई भाषाएं सीखकर नौकरी पा सकते हैं। यदि बच्चे अलग-अलग भाषाएं सीखना चाहते हैं तो उसकी भी व्यवस्था करेंगे। इंक्यूबेशन सेंटर खोले जाएंगे।1000 करोड़ की लागत से स्टूडेंट इनोवेशन फंड बनाया जाएगा। जिला स्तर पर विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र शुरू करेंगे। ट्राइबल म्यूजियम की अवधि पर हमारे कलाकारों को मानदेय अब केवल वन टाइम ही परीक्षा शुल्क देना होगा। अलग-अलग परीक्षा के लिए शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। अगर इंटरव्यू के लिए दिल्ली जाना पड़ेगा तो उन बच्चों को मध्यप्रदेश भवन में निशुल्क रहने की व्यवस्था की जाएगी। मां तुझे प्रणाम योजना के तहत यात्राओं का आयोजन किया जाएगा।