पहले दो बार चाकू से गला काटने की कोशिश की, तीसरी बार ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक को पहले दो बार आत्महत्या करने के प्रयास से रोका गया था। युवक बिहार का रहने वाला था। वह मुंबई जा रहा था।
मध्य प्रदेश के खंडवा में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक को पहले दो बार आत्महत्या करने के प्रयास से रोका गया था। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं है। युवक बिहार का रहने वाला था, जो पटना से रोजगार की तलाश में मुंबई जा रहा था।
पटना से मुंबई जा रहा एक युवक तबीयत खराब होने के चलते खंडवा स्टेशन पर उतर गया। उसके बाद उसने चाकू से दो बार अपना गला काटने की कोशिश की। एक बार तो उसने अस्पताल में ही अपना गला चाकू से काटने का प्रयास किया, जिसे अस्पताल में सुरक्षाकर्मियों से देख लिया और उसे आत्महत्या करने से रोका। सुरक्षाकर्मी उसे लेकर थाने पहुंचे। वहां पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की और उसे बिहार वापस जाने का कह कर लौटा दिया। युवक रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी।
खंडवा के जिला अस्पताल में भर्ती एक युवक ने शनिवार को अस्पताल में चाकू से अपना गला काटने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की नजर उस पर पड़ते ही उसके हाथ से चाकू छुड़ाकर अस्पताल की चौकी में मौजूद पुलिस को सूचना दी। अस्पताल का सुरक्षाकर्मी अनिल मालाकार युवक को लेकर खंडवा के मोघट थाने पहुंचा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक से पूछताछ की।
पुलिसकर्मियों ने युवक से उसका नाम पता पूछ कर उसके आत्महत्या करने के कारण को जानने की कोशिश की। उसे समझाइश देकर लिखवाया गया कि वह अब इस तरह का कदम नहीं उठाएगा। इसके बाद उसे वापस अपने घर बिहार जाने के लिए बोलकर छोड़ दिया गया। युवक ने खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफॉर्म नंबर एक और छह के बीच ट्रैक पर मालगाड़ी आते दौड़ लगा दी। इसके बाद युवक ने अपनी गर्दन पटरी पर रख दी। ऊपर से गुजरी मालगाड़ी की वजह से एक झटके में ही उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई।
जीआरपी पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार देर रात युवक के परिजन भी जीआरपी थाना पहुंचे थे। मृतक की पहचान 18 वर्षीय दिनेश पुत्र संगमलाल निवासी जिला पूर्णिया ग्राम बागदड़ बिहार के रूप में हुई । यहां पहुंचे मृतक के साथी सुंदर कुमार व अन्य ने बताया कि 10 से 12 लोग बिहार से मुंबई मजदूरी करने निकले थे। पटना से जनता एक्सप्रेस में बैठे थे। हरदा स्टेशन पर दिनेश ने कहा कि उसे भूख लगी है। वह ट्रेन से उतर गया। इसके बाद वह खाने का सामान लेने गया। इतने में ट्रेन चल दी और दिनेश वापस ट्रेन में नहीं चढ़ पाया।
युवक के साथी सुंदर कुमार ने बताया कि कुछ देर बाद दिनेश का फोन आया। उसने कहा कि मेरे पास रुपये खत्म हो गए हैं। तुम लोग मुझे 500 रुपये डाल दो। मैं ट्रेन पकड़कर मुंबई आ जाऊंगा। हम लोग कसारा तक पहुंचे और सोचा कि वापस चलकर उसको साथ ही ले आते हैं। हम लोग वापसी के लिए निकले। इस बीच हमें जीआरपी से सूचना मिली कि उसके साथ घटना हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक का हरदा में स्वास्थ्य खराब हुआ था। इसके बाद वह खंडवा स्टेशन पर उतरा और जिला अस्पताल में भर्ती हुआ। वहां वार्ड में सब्जी काटने के चाकू से खुद का गला काटने का प्रयास किया था। थाने में पूछताछ के दौरान भी वो ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा था। मैं मर जाउंगा, मर जाउंगा कह रहा था। इसके बाद डायल 100 से उसे रेलवे स्टेशन की ओर छोड़ दिया गया था।
जानकारी के अनुसार, युवक को शनिवार सुबह पहले माता चौक क्षेत्र में देखा गया था। वहां भी उसने एक सब्जी बेचने वाले से चाकू मांगकर खुद को मारने की कोशिश की थी। समय रहते लोगों ने युवक के इरादे को भांप लिया और उसे तुरंत घायल अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां युवक ने अपना नाम दिनेश पिता संगम लाल उम्र 18 वर्ष निवासी पूर्णिया जिला बिहार के नाम से अस्पताल की पर्ची कटाई थी। उसने यहां भी अपना गाला काटने का प्रयास किया था।