फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशMP में दिनदहाड़े अपहरण, रोती बिलखती रही महिला, जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर फरार हो गए आरोपी

MP में दिनदहाड़े अपहरण, रोती बिलखती रही महिला, जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर फरार हो गए आरोपी

जिस वक्त ये घटना घटी, महिला का परिवार भी कुछ दूरी पर मौजूद था। अचाानक उसका भाई दौड़ता हुआ परिवार के पास गया और बोला कि उसकी बहन को कोई पकड़ कर ले गया है. ये घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

MP में दिनदहाड़े अपहरण, रोती बिलखती रही महिला, जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर फरार हो गए आरोपी
Aditi Sharmaलाइव हिंदुस्तान,ग्वालियरMon, 20 Nov 2023 06:47 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में  दिनदहाड़े एक महिला की किडनैपिंग का मामला सामने आया है। घटना ग्वालियर की बताई जा रही है जहां दो आदमियों ने सरेआम महिला का अपहरण कर लिया। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। घटना उस वक्त की बताई जा रही है जब महिला अपने परिवार के साथ बस स्टॉप पर उतरी।

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पेट्रोल पंप के पास बाइक पर बैठा इंतजार करता है। इतने में दूसरा शख्स महिला को जबरदस्ती लाता है और बाइक पर बैठा देता है। इसके बाद वो खुद भी बाइक पर बैठने की कोशिश करता है लेकिन तब तक बाइक चल पड़ती है. इसके बाद वो कुछ दूरी तक बाइक को पकड़ने की कोशिश करता है और फिर वो भी बैठ जाता है। इस दौरान कुछ लोग और भी पेट्रोल पंप के पास खड़े नजर आते हैं लेकिन कोई उन्हें रोकने की कोशिश नहीं करता।

आज ही ग्वालियर पहुंचा था परिवार

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक महिला के परिवार वालों ने बताया कि वो लोग सोमवार सुबह ही ग्वालियर पहुंचे थे। जैसे ही वो लोग बस स्टॉप पर उतरे, महिला अपने भाई को पेट्रोल पंप के पास टॉयलेट ले गई। कुछ देर बाद बच्चा दौड़ता हुआ आया और कहा कि कोई उसकी बहन को पकड़कर ले गया। महिला रो रही थी. पेट्रोल पंप के पास खड़े अन्य लोगों ने भी उसके रोने की आवाज सुनी थी। परिवारवालों ने तुरंत अपहरण की शिकायत पुलिस से की।

वहीं पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वो परिवार बस से उतरने के बाद एक पेट्रोल पंप पर रुका था। वो अपना सामान उतार ही रहे थे कि बदमाशों ने लड़की को पकड़ा और बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज से साफ पता चलता है कि अपहरण हुआ है। ऐसे में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें