फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News मध्य प्रदेशपत्नी को वीडियो कॉल कर डिलीवरी बॉय ने लगा ली फांसी, पति की की मौत का लाइव सीन देखती रही महिला

पत्नी को वीडियो कॉल कर डिलीवरी बॉय ने लगा ली फांसी, पति की की मौत का लाइव सीन देखती रही महिला

मां-बाप ने बेटे को फंदे से झूलता देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह चीख-चीखकर रोने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए।

पत्नी को वीडियो कॉल कर डिलीवरी बॉय ने लगा ली फांसी, पति की की मौत का लाइव सीन देखती रही महिला
Aditi Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,इंदौरMon, 29 Jul 2024 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के इंदौर से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी बॉय ने पत्नी को वीडियो कॉल किया और फांसी लगा ली। हैरानी वाली बात तो यह है कि पत्नी पति की मौत का लाइव सीन देखती रही लेकिन उसे रोकने या बचाने की कोशिश नहीं की।  परिजन या पुलिस तक को फोन नहीं लगाया बल्कि पति के फांसी लगाने वाला लाईव वीडियो कॉल मोबाइल पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया। मौत के बाद मां-बाप ने बेटे को फंदे से झूलता देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों चीख चीखकर रोने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और डिलीवरी बॉय को एमवाय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की पहचान मनोज उर्फ दीपक के तौर पर हुई है जो परदेशीपुरा का रहने वाला था। पड़ोसी जितेंद्र ने बताया मनोज उर्फ दीपक निजी कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। उसका एक डेढ़ साल का बेटा है। काम पर से लौटने के बाद उसने परिवार के साथ समय बिताया उसके बाद खाना खाया। इसके बाद बच्चे की याद आने पर उसने पत्नी जयश्री को वीडियो कॉल किया। बातचीत के दौरान वहां अपने रूम में चला गया। उसने पत्नी को लाईव वीडियो कॉल किया और पंखे पर फंडा डालकर फांसी लगाई। उधर पत्नी पति की मौत का लाइव घटनाक्रम वीडियो कॉल पर देखती रही लेकिन फ़ोन काटकर या दूसरे फ़ोन से ससुराल वालों को या पुलिस को सूचना नहीं की। बल्कि फांसी का लाइव स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लिया।

 परिजनों ने बताया, जयश्री तीन साल पहले मनोज को छोड़कर मायके चली गई थी। वह पति के शराब पीने से परेशान थी। मां बाप ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो बेटा फंदे पर झूलता दिखाई दिया। बेटे को इस हालत में देखकर मां-बाप के पैरों तले जमीन खिसक गई और वह सिसक सिसकर रोते रहे। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मनोज की पत्नी जयश्री को मौत की सूचना दी तो उसने पति की आत्महत्या का स्क्रीन रिकॉर्डिंग लाइव वीडियो भेजकर बताया। 

तीन साल पहले छोड़कर चली गई थी पत्नी

मृतक मनोज के दोस्त जितेंद्र के अनुसार उसकी पत्नी जयश्री शराब पीने के बहाने से विवाद कर तीन साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। तब से वह मायके में रह रही है। मनोज ने कई बार उससे बातचीत कर वापस लाने की कोशिश की लेकिन उसने ससुराल आने से साफ इनकार कर दिया। परिजनों को पत्नी के आचरण पर भी शक है।