लाडली बहनों को खाते में कब 'शगुन' देगी MP सरकार, CM मोहन यादव ने बताई तारीख
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए रक्षाबंधन समारोह में 'लाडली बहना' योजना की सभी लाभार्थियों को 250 रुपये शगुन के साथ कुल 1500 रुपये देने का ऐलान किया।
मध्य प्रदेश सरकार ने आगामी रक्षाबंधन पर 'लाडली बहनाओं' को शगुन देने के लिए अपना दिल और सरकार का खजाना खोल दिया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए रक्षाबंधन समारोह में 'लाडली बहना' योजना की सभी लाभार्थियों को 250 रुपये शगुन के साथ कुल 1500 रुपये देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी को राज्यभर में धूमधाम से मनाएगी।
रक्षाबंधन की तैयारियों पर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, "इस बार रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, इसलिए हमने तय किया है कि इसे 10 अगस्त से सभी पंचायतों, वार्डों और जिलों में 25,000 स्थानों पर मनाया जाएगा, क्योंकि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक कदम है। इस अवसर पर, मध्य प्रदेश सरकार 'लाडली बहना' योजना की लाभार्थियों के खातों में 1250 रुपये के साथ अतिरिक्त 250 रुपये शगुन के तौर पर ट्रांसफर करेगी।"
सीएम यादव भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा की बैठक को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। इसके अलावा सीएम यादव ने प्रदेश के 55 जिलों में "पुलिस बैंड" के गठन की भी घोषणा की, जो स्वतंत्रता दिवस परेड में भाग लेंगे।
पुलिस बैंड के गठन के बारे में जानकारी देते हुए मोहन यादव ने कहा कि 15 अगस्त तक हर जिले में पुलिस बैंड तैयार हो जाएंगे। पुलिस बैंड 15 अगस्त और 26 जनवरी को परेड में भाग लेंगे। 12, 13 और 14 को जिला स्तर पर पुलिस बैंड के साथ शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सीएम यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस दोनों ही त्योहारों का महत्व अन्य सभी त्योहारों से कहीं अधिक है। हाथ में तिरंगा लेकर हम समाज को जागृत करेंगे।
सीएम यादव ने यह भी घोषणा की कि राज्य आधिकारिक तौर पर पूरे राज्य में कृष्ण जन्माष्टमी मनाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह मथुरा और वृंदावन भगवान श्री कृष्ण के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, उसी तरह मध्य प्रदेश भी महत्वपूर्ण है। मध्य प्रदेश में बहुत सारे स्थान हैं, जो श्री कृष्ण के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं और इसलिए हमने राज्य में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का फैसला किया है।
बांग्लादेश संकट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र मनाने का महत्व तब और बढ़ जाता है जब हम अपने पड़ोसी देशों बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के लोकतंत्रों की स्थिति को देखते हैं, चाहे वे पहले स्वतंत्र हुए हों या बाद में। बांग्लादेश में क्या हुआ और पाकिस्तान में पहले क्या हुआ। इन देशों में ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उन देशों में राष्ट्रवादियों और राष्ट्रीय दलों की कमी थी, जो नागरिकों में राष्ट्रवाद की भावना जगा सकें और समाज में जागरूकता पैदा कर सकें।
उन्होंने आगे जोर देते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारे पास पीएम मोदी हैं जिन्होंने 2014 में बहुमत के साथ चुनाव जीता और 2024 में भी तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की। नेहरू के कार्यकाल में लोकतंत्र अपने शुरुआती दौर में था और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र स्थिर है। नतीजतन, हमें समाज के साथ खड़ा होना चाहिए और मध्य प्रदेश को इसमें प्रभावी रूप से योगदान देना चाहिए क्योंकि भाजपा ने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।