शोर मत कीजिए मैडम सो रही हैं...; पैर फैलाए क्लास में आराम फरमाती टीचर का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल में टीचर पैर फैलाकर आराम से सोती हुईं नजर आ रही हैं। बच्चे इस इंतजार मे हैं कि कब टीचर उठें और उन्हें आगे की पढ़ाई कराएं।
देश की शिक्षा व्यवस्था की हालत को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं। इन सवालों को कुछ वीडियो और भी पुख्ता कर देते हैं कि आपके देश-राज्य में शिक्षा को लेकर कितनी लापरवाही चल रही है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक स्कूल का वीडियो सामने आया है। शासकीय स्कूल की वायरल इस वीडियो में टीचर सोते हुए दिख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला जिले के राजनगर क्षेत्र के देवगांव के प्राइमरी स्कूल का है जहां प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका (संध्या खरे) क्लास रूम में कुर्सी पर बैठकर नींद की झपकी लेतीं नजर आ रहीं हैं और आस-पास बच्चे बैठे हुए हैं। बच्चे मैडम से कुछ पूछने की चाह कर रहें हैं लेकिन डरे हुये हैं और शांत हैं कि कहीं मैडम की नींद नहीं टूट जाये, ऐसे में अगर मैडम को बच्चे नींद से जगा देंगे तो फिर बच्चो की खैर नहीं होगी। और इसी डर से बच्चे शांत बैठे हुए हैं।
लोगों के आरोप हैं कि छतरपुर जिले के सरकारी विद्यालयों की स्थिति राम भरोसे है, क्योंकि जिन शिक्षकों की जिम्मेदारी बच्चों को पढ़ाने की है वही क्लास में नींद फरमा रहें हैं। तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे मैडम क्लास में टेंशन फ्री होकर बिंदास सो रही हैं। सरकारी स्कूलों के हालात किसी से छिपे नही है ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों के इस तरह के वीडियो सरकारी सिस्टम में सवालिया निशान खड़ा करते है|
वहीं मामले में DPC अरुण शंकर पाण्डेय का कहना है की मामला बेहद गंभीर है। कक्षा में जो शिक्षिका सो रही हैं, उनका नाम संध्या खरे है। शिक्षिका राजनगर के देव गांव में पदस्थ है हम उन्हे कल तक निलंबित कर देंगे|इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महिला टीचर के खिलाफ सख्त एक्शन लेकर दूसरे लोगों को ये उदाहरण दिया जाएगा कि कोई भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है।
यह खबर लाइव हिन्दुस्तान के साथी जयप्रकाश की मदद से पूरी की गई है।