फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशVIDEO: युवती ने पार्क में मनचले को बुलाकर सिखाया सबक, चप्पलों से की ​पिटाई

VIDEO: युवती ने पार्क में मनचले को बुलाकर सिखाया सबक, चप्पलों से की ​पिटाई

Viral Video: विवि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और उसकी बहिन को एक युवक मोबाइल पर कभी कॉल तो कभी मेसेज करके बहुत परेशान कर रहा था। युवतियो ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की।

VIDEO: युवती ने पार्क में मनचले को बुलाकर सिखाया सबक, चप्पलों से की ​पिटाई
Swati Kumariलाइव हिंदुस्तान,ग्वालियरTue, 25 Apr 2023 03:22 PM
ऐप पर पढ़ें

Gwalior News: मनचलों द्वारा युवतियो को छेड़ने और प्रताड़ित करने की खबरें तो आती ही रहतीं है लेकिन ग्वालियर में एक युवती ने ऐसे ही एक मनचले को जाल में फंसाकर अपने पास बुलाया और फिर उसकी चप्पलों से जमकर पिटाई की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

विवि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और उसकी बहिन को एक युवक मोबाइल पर कभी कॉल तो कभी मेसेज करके बहुत परेशान कर रहा था। युवतियो ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा था तो युवती ने उसे सबक सिखाने का निर्णय लिया। 

युवती ने युवक से कहा कि जब नही मान रहे तो हम तुमसे मिल ही लेते है। उससे कहा कि आप आकाशवाणी के सामने स्थित झलकारी बाई पार्क पर आ जाओ। उसने लड़के की पहचान भी पूछ ली। लड़की वहां पहुंच गई। थोड़ी देर बाद मनचला युवक भी वहां पहुंच गया और लड़की से जाकर मिला। लड़की ने पहले तो उसे बैठाया और फिर चप्पल उतारकर उंसकी पिटाई शुरू कर दी। 

झगड़ा होते देख पार्क में मौजूद अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।उन्हें कारण पता चला तो उन्होंने भी युवक पर अपने हाथ साफ किये।इस बीच सूचना पाकर विश्वविद्यालय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।युवती ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई तो पुलिस ने मनचले युवक को तत्काल दबोचकर थाने ले गई।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें