Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Union Minister Narendra Tomar MP Faggan Singh Kulaste and Prahlad Patel will contest in madhya pradesh assembly election BJP releases second list of 39 candidates

3 केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को BJP ने मध्य प्रदेश चुनाव में उतारा, कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट; दूसरी लिस्ट में 39 नाम

Madhya Pradesh Assembly Elections : सतना से सांसद गणेश सिंह, सीधी से सांसद रीती पाठक, निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते, नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल, गाडरवारा से सांसद को भी विस चुनाव का टिकट मिला है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, भोपालMon, 25 Sep 2023 09:59 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव ( Madhya Pradesh Assembly Election) के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री, सांसदों से लेकर राष्ट्रीय महासचिव तक के नाम हैं। दिमनी से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ेंगे। सतना से सांसद गणेश सिंह, सीधी से सांसद रीती पाठक, निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते, नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल, गाडरवारा से सांसद उदय प्रताप सिंह को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट थमाया है। 

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दिग्गजों की फौज को मैदान में उतारा है। होशंगाबाद से सांसद उदय प्रताप सिंह को भी मौका दिया गया है। केंद्रीय मंत्रियों के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी टिकट थमाया गया है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 39 उम्मीदवारों का नाम है, जिनमें 6 महिलाएं हैं। इससे पहले अगस्त में बीजेपी ने इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, उसमें भी 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। 

17 अगस्त को बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इस चुनाव के लिए अब तक बीजेपी 78 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। MP में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं। साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं। वहीं बीजेपी के खाते में 109 सीटें आई थीं। उस वक्त कांग्रेस ने कुछ पार्टियों को साथ लेकर अपनी सरकार बनाई थी और कमलनाथ राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। करीब 15 महीने बाद यह सरकार गिर गई थी और बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई थी। 

आने वाले महीनों में देश के पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। बीजेपी छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव के लिए भी बीजेपी अब तक अपने 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें