दिवाली के दिन बड़ी वारदात, जुए में हुआ विवाद तो 2 लोगों को चाकू से गोद मार डाला
मध्य प्रदेश के शहडोल रेलवे-स्टेशन के पास दरभंगा चौक में एक जुए फड़ में चाकूबाजी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मध्य प्रदेश में दिवाली के दिन बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। शहडोल जिले में दीपावली के दिन जुए के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई। शहडोल रेलवे-स्टेशन के पास दरभंगा चौक में एक जुए फड़ में चाकूबाजी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की रात हुई इस घटना में श्रीनू लक्ष्मण और रिज़वान नामक दो युवकों की मौत हो गई, जबकि शेखर नाम का एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली के दिन जुआ खेल रहे 4 लोगों के बीच विवाद हुआ था। यह विवाद जल्द ही मारपीट में बदल गया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद दो युवक कल्लू और शेखर लक्ष्मण और रिजवान को घर से बुलाकर ले गए थे और फिर बाद में चाकू से उनपर ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में रिजवान और लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई थी।
मीडिया रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि चाकूबाजी के बाद कल्लू और शेखर का कुछ अन्य लोगों से भी विवाद हुआ था लेकिन डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिवाली की देर रात ही एक आरोपी और अगली सुबह दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। दिवाली के दिन दो लोगों की हत्या से इलाके के लोग सन्न हैं। मृतकों के घर भी सन्नाटा पसरा हुआ है।
