Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़transgender sanjna singh becomes first transgender of mp who got government job in state
भोपाल में सरकारी नौकरी पाने वाली पहली किन्नर बनी संजना, जानें क्या कहा
भोपाल में संजना सिंह नाम की ट्रांसजेंडर को सरकारी नौकरी पाने वाली पहली किन्नर बन गई हैं। किन्नर संजना सिंह को मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय और दिव्यांग कल्याण विभाग के सचिव की निजी सकायक बनाया गया है।...
लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्ली Mon, 11 March 2019 07:47 PM
भोपाल में संजना सिंह नाम की ट्रांसजेंडर को सरकारी नौकरी पाने वाली पहली किन्नर बन गई हैं। किन्नर संजना सिंह को मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय और दिव्यांग कल्याण विभाग के सचिव की निजी सकायक बनाया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई अनुसार, मध्यप्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब ट्रांसजेंडर को सरकारी नौकरी मिली है।
सरकारी नौकरी मिलने पर संजना सिंह से मीडिया ने जब बात की तो उन्होंने कहा कि सामाजिक कल्याण विभाग ने जो पहल की है वह उन्हें समाज की मुख्य में धारा में जोड़ने का सुनहरा अवसर है।
यहां वीडियो में देखें संजना सिंह की प्रतिक्रिया->
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।