फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशMP के नगर निकाय चुनाव में भी EVM में सेंधमारी का खतरा, शिवराज के खिलाफ आयोग से शिकायत

MP के नगर निकाय चुनाव में भी EVM में सेंधमारी का खतरा, शिवराज के खिलाफ आयोग से शिकायत

MP नगर निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस को EVM में सेंधमारी का खतरा सताने लगा है। कांग्रेस उम्मीदवारों ने स्ट्रांग रूम की चौकीदारी शुरू कर दी है। वहीं कांग्रेस ने शिवराज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

MP के नगर निकाय चुनाव में भी EVM में सेंधमारी का खतरा, शिवराज के खिलाफ आयोग से शिकायत
Krishna Singhवार्ता,बड़वानीSat, 21 Jan 2023 10:59 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

एमपी के बड़वानी में संपन्न नगर निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस को EVM में सेंधमारी का खतरा सताने लगा है। नतीजतन कांग्रेस के उम्मीदवारों ने गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों की बाहर से चौकीदारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़वानी के सेंधवा में नगरीय निकाय को लेकर आयोजित जनसभा में कथित तौर पर जनता को प्रलोभन देकर चुनावी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की है।

वार्ड क्रमांक 3 के कांग्रेस उम्मीदवार विष्णु बनडे, क्रमांक पांच के अजय खंडेलवाल और क्रमांक 21 के सुरेश मुकाती बीती रात स्ट्रांग रूम के बाहर ही सोए। उनका कहना था कि ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर प्रतीत हो रही है। ऐसे में ईवीएम से छेड़छाड़ हो सकती है। इसलिए वह लोग बारी बारी से स्ट्रांग रूम के बाहर ठंड से बचाव का साधन लेकर विश्राम करते हुए चौकीदारी कर रहे हैं। उधर, जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस्तेमाल में लाई गई सभी ईवीएम को बड़वानी, सेंधवा, अंजड़, राजपुर, पलसूद, पानसेमल और खेतिया में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है। 

इन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सशस्त्र बल के जवान कर रहे हैं। सशस्त्र बल के जवान 23 जनवरी तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़वानी जिले के सेंधवा में नगरीय निकाय को लेकर आयोजित जनसभा में कथित तौर पर जनता को प्रलोभन देकर चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को शिकायत की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि मामले में आयोग के आयुक्त को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को आयोग से की गई शिकायत के मुताबिक, बड़वानी जिले के नगरीय निकाय चुनाव में 20 जनवरी को मतदान होना था और मुख्यमंत्री 14 जनवरी को भाजपा की ओर से चुनाव प्रचार करने के लिए सेंधवा आए थे। मुख्यमंत्री ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए एक दर्जन से ज्यादा घोषणाएं की। यह चुनावी आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन किया है। शिकायत में कहा गया है कि सीएम ने कपास में मंडी शुल्क का फैसला वापस लेने, सेंधवा को सुंदर मिनी स्मार्ट सिटी बनाने, नजूल की जमीन नगरपालिका को देने समेत कई घोषणाएं की।

कांग्रेस का कहना है कि शिवराज ने प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने का कृत्य किया है जो आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। राज्य चुनाव आयोग से मांग की गई है कि मुख्यमंत्री के सेंधवा में दिए गए भाषण को आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए और उन पर केस दर्ज कर के कार्रवाई की जाये। वहीं भाजपा के बड़वानी के जिलाध्यक्ष ओम सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री को मतदाताओं के समक्ष अपनी पूर्व से जारी योजनाओं और उपलब्धियों का जिक्र करने का पूरा अधिकार है। सीएम ने किसी प्रकार की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। 23 जनवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े