Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़There was a dispute between two groups of school students the youth was brutally beaten up the search for the accused continues

स्कूल छात्रों के दो गुटों में हुआ विवाद, युवक को बेरहमी से पीटा, आरोपियों की तलाश जारी

29 अक्टूबर को एक मारपीट का वीडियो सामने आया था। जिसमें एक लड़की को लेकर स्कूल के दो गुटों में विवाद हो गया था। एक गुट के छात्रों ने बाहर के दो लोगों को बुलाकर मारपीट करवाई थी।

Suyash Bhatt लाइव हिंदुस्तान, भोपालFri, 4 Nov 2022 11:57 AM
share Share

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की बेरहमी से पिटाई के का मामला सामने आया है। वीडियो के आधार पर फिलहाल अज्ञातों पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि किसी छात्रा को लेकर स्कूल छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था। और बाद में कोलार थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र को खोजकर मामला दर्ज किया है।

दरअसल 29 अक्टूबर को एक मारपीट का वीडियो सामने आया था। जिसमें एक लड़की को लेकर स्कूल के दो गुटों में विवाद हो गया था। एक गुट के छात्रों ने बाहर के दो लोगों को बुलाकर मारपीट करवाई थी। वीडियो में दिख रहा है कि 12वीं के छात्र के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेरहमी से लाठी और बेल्ट से जमकर पीटा। साथ ही आरोपियों ने किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

वहीं इस वीडियो के सामने आने पर भोपाल के कोलार थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र को खोजा। और पीड़ित छात्र ने आरोपियों के नाम रिचर्ड, लक्की मालवीय, संदीप और हर्षित बताया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया कि स्कूल की छात्रा के कारण कुछ छात्रों में झड़प हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र से बात कर उन सभी छात्रों का मामला दर्ज कर लिया गया है जिन्होंने बेरहमी से पीड़ित को मारा है। फिलहाल इन सभी छात्रों की तलाश जारी है और एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। आगे की कार्रवाई नियमों के हिसाब से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें