रैंगिग को लेकर छात्र से मांगी मदद तो SP साहब ने की बदसलूकी, ऑडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज का ऐक्शन
ऑडियो में एसपी अरविंद तिवारी मदद मांग रहे कॉलेज छात्र से अभद्र भाषा में बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं।ऑडियो में कॉलेज छात्र के मदद मांगने पर एसपी द्वारा उन्हें ही गिरफ्तार करने की धमकी भी दी जा रही है।
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के एसपी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एसपी अरविंद तिवारी मदद मांग रहे कॉलेज छात्र से अभद्र भाषा में बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। ऑडियो में कॉलेज छात्र के मदद मांगने पर एसपी द्वारा उन्हें ही गिरफ्तार करने की धमकी भी दी जा रही है। यह ऑडियो वायरल होने के बाद सोमवार सुबह ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद अब उन्हें पीएचक्यू अटैच कर दिया गया है।
यह है मामला
दरअसल पूरा मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ है। झाबुआ पॉलीटेक्निक कॉलेज और अलीराजपुर के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर बीती रात्रि में विवाद हो गया था। जिसको लेकर सैकड़ों छात्र देर रात झाबुआ कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांगकर सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कर रहे थे। इसी को लेकर छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को फोन किया था। लेकिन एसपी ने छात्रों से ही बदत्तमीजी से बात की।
सीएम ने वीसी में सीएस और डीजीपी को दिए निर्देश
एसपी की अभद्र भाषा का ऑडियो वायरल हुआ तो सीएम ने मामले को संज्ञान में लेकर सोमवार सुबह हुई बैठक में सीएस और डीजीपी को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने वीसी के माध्यम से कहा कि झाबुआ एसपी को हटाइए, क्योंकि वो जिस भाषा में बात कर रहे हैं, वो बहुत ही अशोभनीय है। बच्चों के साथ इस भाषा में कोई कैसे बात कर सकता है। अभी इसी क्षण उन्हें हटा दीजिए। सीएम के निर्देश देने के बाद गृह विभाग से एसपी अरविंद तिवारी का तबादला आदेश जारी किया और उन्हें भोपाल पीएचक्यू अटैच कर दिया गया। अरविंद तिवारी की जगह अभी किसे झाबुआ एसपी बनाया गया है, यह फिलहाल तय नहीं हो पाया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।