फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशग्वालियर में 24 घंटे में दूसरी बड़ी लूट, व्यापारी से कट्टे की नोक पर बदमाशों ने लूटे 35 लाख

ग्वालियर में 24 घंटे में दूसरी बड़ी लूट, व्यापारी से कट्टे की नोक पर बदमाशों ने लूटे 35 लाख

ग्वालियर में सोमवार को एक करोड़ 20 लाख रुपए की लूट की सनसनीखेज वारदात और उसके खुलासे के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे,कि ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के अंतर्गत ठाकुर बाबा रोड के पास गल्ला मंडी व्यापारी

ग्वालियर में 24 घंटे में दूसरी बड़ी लूट, व्यापारी से कट्टे की नोक पर बदमाशों ने लूटे 35 लाख
Swati Kumariलाइव हिंदुस्तान,ग्वालियरTue, 22 Nov 2022 10:28 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

ग्वालियर में 24 घंटे के अंदर लूट की दूसरी बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है।जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने गल्ला मंडी व्यापारी से कट्टे की नोक पर हवाई फायर करते हुए 35 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया, वारदात की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है,दिनदहाड़े हुई इस वारदात की पड़ताल के लिए ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल ग्वालियर में सोमवार को एक करोड़ 20 लाख रुपए की लूट की सनसनीखेज वारदात और उसके खुलासे के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे,कि ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के अंतर्गत ठाकुर बाबा रोड के पास गल्ला मंडी व्यापारी से 35 लाख रुपए की लूट हो गयी।बाइक सवार नकाबपोश 3 बदमाशों ने गल्ला मंडी व्यापारी से यह रकम लूटी।

आपको बता दें कि गल्ला मंडी व्यापारी सेवक राम बजाज अपने एक अन्य साथी के साथ ठाकुर बाबा रोड स्थित प्राइवेट बैंक से 35 लाख रुपए नगदी निकालकर ऑफिस की ओर जाने निकले ही थे, इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने सेवक राम की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारी और नगदी भरा बैग छीनने का प्रयास किया,पहली बार में जब सफलता नहीं मिली तो बदमाशों ने कट्टे से दो हवाई फायर किए और फिर 35 लाख रुपए नकदी से भरा हुआ बैग छीन कर फरार हो गए,दिनदहाड़े बीच बाजार हुई इस सनसनीखेज लूट की वारदात की सूचना जैसे ही डबरा सिटी थाना पुलिस को लगी तो मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें बदमाशों की करतूत नजर आ गई, इस मामले में ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है कि CCTV के जरिये बदमाशो के हुलिए की पहचान की जा रही है,बदमाशों की धरपकड़ के लिए ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम डबरा रवाना की गई। है जो इस पूरी घटना की जांच करने के साथ ही बदमाशों को पकड़ने और लूटी गई रकम को बरामद करेगी,पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने दावा किया है कि जिस तरह ग्वालियर में हुई लूट की वारदात का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया गया था ऐसे ही डबरा में हुई इस लूट का भी जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें