फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशग्वालियर गुर्जर महाकुंभ में बवाल, दर्जनों अधिकारियों की गाड़ियां तोड़ीं, जो भी दिखा जमकर पीटा

ग्वालियर गुर्जर महाकुंभ में बवाल, दर्जनों अधिकारियों की गाड़ियां तोड़ीं, जो भी दिखा जमकर पीटा

ग्वालियर में सोमवार को गुर्जर पंचायत के बैनर तले गुर्जर महाकुंभ में भारी बवाल हो गया। बताया जाता है जब लोग अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे तो किसी बात पर नोकझोंक हुई जो बवाल में तब्दील हो गई।

ग्वालियर गुर्जर महाकुंभ में बवाल, दर्जनों अधिकारियों की गाड़ियां तोड़ीं, जो भी दिखा जमकर पीटा
Krishna Singhलाइव हिंदुस्तान,ग्वालियरMon, 25 Sep 2023 10:02 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में सोमवार को गुर्जर पंचायत के बैनर तले गुर्जर महाकुंभ का आयोजन किया गया था। इस महाकुंभ में अंचल के सभी जिलों और दूसरे प्रदेशों से गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए थे। महाकुंभ में पांच प्रमुख मांगों को रखा गया था। महाकुंभ के बाद गुर्जर समुदाय के लोग कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर भी ज्ञापन लेने पहुंच गए थे लेकिन भीड़ में शामिल कुछ लोग अक्रोशित हो गए। बस फिर क्या था लोगों ने बैरिकेड तोड़ा और कलेक्ट में घुसने की कोशिश की। पुलिस बल कम होने के कारण लोग कलेक्ट में दाखिल हो गए और जमकर पत्थरबाजी की।

आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर एसपी, नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम समेत 50 से ज्यादा अधिकारियों की सरकारी गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया। यही नहीं जो भी सामने दिखा उसे जमकर पीटा। पीटे जाने वालों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए आंसू गैस के गोले दागे। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात हैं। 

बताया जाता है कि ग्वालियर में हजारों की संख्या में देश के विभिन्न राज्यों से गुर्जर समाज के लोग जमा हुए थे। लोगों ने प्रशासन से आम सभा के लिए पहले ही इजाजत मांगी थी। दिन भर चली सभा के बाद शाम को तकरीबन 5:00 बजे समाज के लोग अपनी मांगों के साथ अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए रैली के रूप में निकले थे। सभी लोग ग्वालियर की विभिन्न सड़कों से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। इस दौरान किसी बात पर समाज के लोग उग्र हो गए। हजारों की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। 

पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को रोकने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने पुलिस की एक नहीं सुनी। लोगों ने कलेक्ट्रेट पर लगे पुलिस बैरिकेट्स को तोड़ दिया। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार को भी भीड़ ने तोड़ दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में भी गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। पुलिस बल ने जब लोगों को रोका तो उन पर भी जोरदार पथराव किया गया। भीड़ ने कलेक्ट्रेट के बाहर रखी पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार की गाड़ियों पर जमकर पत्थर बरसाए। कुछ पुलिसकर्मियों को भी पीटा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें