Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़RSS worker brother beaten up by Muslim youth after social media post on support of Nupur Sharma Rewa

नूपुर शर्मा के समर्थन में किया पोस्ट, RSS कार्यकर्ता के भाई को लाठी-डंडे से पीटा; मुस्लिम युवक पर आरोप

जान-पहचान होने के कारण सुलेमान के कहने पर वह उसके घर चला गया। सुलेमान ने पहले उसे जरुरी बात करने के लिये बुलाया फिर बड़े ही प्यार से कुर्सी पर बैठाया और डंडे से पीटना शुरु कर दिया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, रीवाSun, 24 July 2022 04:08 PM
share Share

NUPUR SHARMA NEWS: रीवा में बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थक के भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घायल युवक का कहना है कि उसका भाई आरएसएस से जुड़ा है और नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालता था। इसी बात से नाराज होकर एक मुस्लिम युवक ने उसके साथ मारपीट की है जो उसकी जान-पहचान का है।

नुपुर शर्मा द्वारा इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंम्बर हजरत मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद उनका समर्थन करने पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते महीने में सोशल मीडिया में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। वहीं ताजा मामला मध्य प्रदेश के आगर शहर के बाद अब रीवा जिले में सामने आया है। जहां सोशल मीडिया पर हिंदूवादी और नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट व कमेंटस करने वाले आरएसएस कार्यकर्ता के भाई पर हमला किया गया है। 

आरोप है कि जान-पहचान के ही एक मुस्लिम शख्स ने बात करने के लिये बुलाकर उसके साथ मारपीट की है। फिलहाल घायल को उपचार के लिए रीवा के निजी नर्सिग होम में दाखिल कराया गया है और पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

दरअसल यह पूरा मामला रीवा जिले के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र का है। जहां मारपीट की घटना में घायल युवक सहित उसके भाई ने मुस्लिम युवक पर हमला करने का आरोप लगाया है। बैकुण्ठपुर के महत गांव निवासी मुकेश तिवारी एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है।

युवक रोजाना की तरह ऑफिस जाने के लिये गांव से बैकुण्ठपुर पहुंचा था तभी उसके परिचित के मोहम्मद सुलेमान ने जरुरी बात करने के लिये बुलाया और अचानक से लाठी-डंडे से पीटना शुरु कर दिया। पीड़ित का आरोप है की उसके भाई के द्वारा सोशल मीडिया में धर्म समर्थित पोस्ट व कमेंट्स के साथ-साथ नुपुर शर्मा का समर्थन किया गया था। जिसके चलते सुलेमान ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

बताया गया कि मारपीट करने वाला सुलेमान घायल के दोस्त का भाई है। जान-पहचान होने के कारण सुलेमान के कहने पर वह उसके घर चला गया। सुलेमान ने पहले उसे जरुरी बात करने के लिये बुलाया फिर बड़े ही प्यार से कुर्सी पर बैठाया और डंडे से पीटना शुरु कर दिया। घायल का भाई आशीष तिवारी आरएसएस का सक्रिय कार्यकर्ता है। 

जिसके द्वारा धर्म समर्थित पोस्ट सोशल मीडिया में अक्सर पोस्ट की जाती है और हाल ही में उसके द्वारा नुपुर शर्मा का समर्थन भी किया गया था। जिसके चलते उसके भाई के साथ मारपीट की गई है। घायल युवक का आरोप है कि मारपीट करने वाले ने उसका बैग, पैसा और मोबाइल भी छीन लिया है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें