फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशराजगढ़: जान जोखिम में डाल कर पुल को पार कर रहे लोग

राजगढ़: जान जोखिम में डाल कर पुल को पार कर रहे लोग

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार रात से ही जारी बारिश से ब्यावरा शहर की अजनार नदी उफान पर आ गई है। पानी लबालब भर गया है। भारी बारिश के चलते ब्यावरा शहर से सिविल अस्पताल, एसडीएम कार्यालय, तहसील...

राजगढ़: जान जोखिम में डाल कर पुल को पार कर रहे लोग
एजेंसी,राजगढ़Wed, 12 Aug 2020 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में सोमवार रात से ही जारी बारिश से ब्यावरा शहर की अजनार नदी उफान पर आ गई है। पानी लबालब भर गया है। भारी बारिश के चलते ब्यावरा शहर से सिविल अस्पताल, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय व मोनीपुरा, खुरी सहित अन्य गांवों को जोड़ने वाले पुल पर नदी का पानी आ गया है। 

पुल पर नदी का पानी होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नज़र आ रहे हैं। इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि राजगढ़ में हुई भारी बारिश के चलते अजनार नदी उफान पर है।

जिसके चलते करीब एक दर्जन गांव से ब्यावरा का सम्पर्क टूट गया है. वहीं जो लोग आवश्यक काम के लिए आ-जा रहे हैं। उन्हें पुल को पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना पड़ रहा है। जिसके चलते हादसा होने की भी संभावना बनी हुई है। इससे प्रभावित लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें