फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News मध्य प्रदेशपीछे-पीछे लाओ; जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता, MP का वीडियो हुआ वायरल

पीछे-पीछे लाओ; जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता, MP का वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। भारी बारिश के कारण रेल की पटरियां भी पानी में डूब गई हैं। ड्राइवर को ट्रेन चलाने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन को रास्ता दिखाया।

पीछे-पीछे लाओ; जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता, MP का वीडियो हुआ वायरल
Subodh Mishraलाइव हिन्दुस्तान,कटनीThu, 25 Jul 2024 06:59 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है। भारी बारिश के कारण रेल की पटरियां भी पानी में डूब गई हैं। पटरियां नहीं दिखने के कारण एक ड्राइवर को ट्रेन चलाने में दिक्कत हो रही थी। ऐसे में रेलवे के कर्मचारियों ने एक तरकीब निकाली।

रेलवे के कर्मचारी पटरियों के बीच में आगे-आगे चलने लगे और ड्राइवर से ट्रेन लेकर पीछे-पीछे आने को कहा। उनके द्वारा रास्ता दिखाए जाने के बाद उनके पीछे बढ़ती इस ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मिनट छह सेकंड के इस वीडियो में यह साफ देखा सकता है कि किस तरह रेलवे के कर्मचारी आगे-आगे चल रहे हैं और ड्राइवर ट्रेन लेकर उनके पीछे-पीछे आ रहा है।

इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि हम बुलेट ट्रेन की बात कर रहे हैं और आप हैं कि नेहरू के समय की इन ट्रेनों का जिक्र कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इस ट्रेन के लोको पायलट को मुंबई लोकल ट्रेन के लोको पायलट से ट्रेनिंग लेनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आखिर इतनी क्या जरूरी थी कि पानी में ट्रेन चलानी पड़ रही है। अगर ट्रेन बेपटरी हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता।

बता दें कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 48 घंटे से झामझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले 4 दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश के डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़ और नीमच जिलों में बारी बारिश होने की संभावना है। अगले 24 घंटे के लिए राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 28 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।