MP में पकड़ी गई नकली नोट बनाने की फैक्ट्री, छाप दिए लाखों रुपए
मध्य प्रदेश में पुलिस ने नकली नोट बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में नोट के तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने अब तक लाखों रुपए छाप दिए।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नकली नोट बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। यहां भिंड के रहने वाले दो युवकों द्वारा किराए पर मकान लेकर नकली नोट की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। ग्वालियर क्राइम ब्रांच में यहां छापा मार कार्रवाई कर 50 से लेकर ₹500 तक के बड़ी मात्रा में नकली नोट बरामद किए हैं पकड़े गए दोनों आरोपी अभी तक लाखों रुपए नकली नोट बनाकर बाजार में खपा चुके हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने नकली नोट बनाने में इस्तेमाल होने वाले प्रिंटर, कलर, स्याही और अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन लोगों ने अब तक लाखों रुपए के नोट छाप दिए हैं, जो मार्केट में चलन में हो सकती हैं।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली थी। ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के जागृति नगर इलाके में दो संदिग्ध युवकों द्वारा नकली नोट बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस को मौके पर 50,100, 200 और ₹500 के बने नकली नोट भी मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंसार अली और अशोक माहौर के रूप में हुई है जो कि दोनों ही भिंड जिले के रहने वाले हैं।
ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा जब सख्ती से उनसे पूछताछ की गई। कड़ाई करने के बाद उन्होंने बताया कि विगत दिनों में अशोक नगर जिले में 2 लाख रुपए के नकली नोट भेज चुके थे और अब गुना जिले के लिए 2 लाख से अधिक कीमत के नकली नोट तैयार किए थे। जो क्राइम ब्रांच ने मौके से बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर इनका रिकॉर्ड निकल रही है। एमपी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले ये लोग कहां-कहां नकली नोट बना कर सप्लाई कर चुके हैं।