Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़pm modi gurantee bjp make hightech plan to deliver message mp vidhan sabha chunav

MP Elections: कैसे हर घर पहुंचेगी मोदी की गारंटी? बीजेपी ने बनाया हाईटेक प्लान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को बीजेपी हर घर तक पहुंचाएगी। पीएम ने जनता के नाम जो चिट्ठी लिखी है उसे चुनाव प्रचार रथ के जरिए हर घर तक पहुंचाया जाएगा।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, भोपालSat, 21 Oct 2023 07:27 AM
share Share

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता को मोदी गारंटी देने वाले प्रधानमंत्री की आम जनता के नाम लिखी चिठ्ठी भाजपा के चुनाव प्रचार रथ, हर घर तक पहुंचाएंगे। पार्टी ने ऐसे सैकड़ों हाईटेक रथ तैयार किए हैं, जिनसे न केवल सभाएं होंगी, बल्कि बड़ी स्क्रीन पर चुनावी फिल्में भी दिखाई जाएंगी। यह रथ सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में 50 हजार रथ सभाएं कर लगभग एक करोड़ लोगों तक प्रधानमंत्री मोदी का संदेश लेकर जाएंगे।

मध्य प्रदेश में भाजपा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव तो लड़ रही है, लेकिन पार्टी ने उनको भावी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है। पार्टी की प्रचार सामग्री में 12 प्रमुख नेताओं के चेहरों को सामने रखा गया है, जिनके केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। उनके अलावा, इसमें जिन अन्य नेताओं के चेहरे हैं, उनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राज्य सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा व प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद कविता पाटीदार शामिल हैं।

चुनावों की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम जनता के नाम लिखी चिठ्ठी में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का भी जिक्र किया है। इससे इन अटकलों को भी खारिज करने की कोशिश की गई है कि चौहान अलग-थलग हो रहे हैं। मोदी की यह चिठ्ठी, सोशल माडिया, परपंरागत मीडिया, टीवी, अखबार आदि से तो प्रचारित हो ही रही है, लेकिन पार्टी इसे हर घर तक पहुंचाने जा रही है।

विधानसभा के हर गांव, गली-मुहल्ले में जाएंगे

मोदी के संदेश को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार रथों का खास उपयोग किया जाएगा। यह रथ हर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, गली मुहल्ले में जाएंगे। इनमें प्रधानमंत्री की चिठ्ठी भी होगी। जो लोगों को हाथों हाथ दी जाएगी। इन रथों से रथ सभाएं भी की जाएंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर दस रथ सभाएं होगी। इस तरह से हर दिन 2300 रथ सभाएं करने की तैयारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें