फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशMP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी; मानसून को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट

MP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी; मानसून को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार अचानक से आसमान में बादल छाने लगे। इसके कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी भी देखने को मिली। जबकि प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की भी खबर है

MP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी; मानसून को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट
Swati Kumariलाइव हिंदुस्तान,भोपालWed, 17 May 2023 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बीते कई दिनों से मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का कहर था, लेकिन अब प्रदेश में मानसून ने दस्तक देने वाला है। दरअसल, दक्षिण पश्चिम मानसून के 3 दिन की देरी के साथ 4 अप्रैल तक केरल पहुंचने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में मानसून की एंट्री जून तक संभावित मानी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 3 दिन आगे पीछे हो सकते हैं, लेकिन संभवत 4 जून के बाद ही मध्य प्रदेश में मानसून की एंट्री होने की संभावना है। वहीं अबकी बार मानसून सामान्य रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मानसून 31 मई से 1 जून के बीच सक्रिय हो जाता है। वहीं, मध्‍य प्रदेश तक पहुंचने में इसे 15 दिन का वक्‍त लगने की उम्‍मीद जताई गई है। इस तरह मध्‍य प्रदेश में 19 जून को मानसून की पहली बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार देश में मानसून सीजन के दौरान 96 फीसद तक बारिश होने की उम्‍मीद जताई है। बताया जा रहा है अभी जारी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा। जबकि 23-25 मई के बीच फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके बाद भी प्रदेश का मौसम करवट लेगा। 

बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार अचानक से आसमान में बादल छाने लगे। इसके कुछ देर बाद ही बूंदाबांदी भी देखने को मिली। जबकि प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की भी खबर है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार से ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है। इस वजह से मंगलवार को सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और दतिया से बारिश होने की खबर सामने आई। इसके अलावा भोपाल के एमपी नगर और आईएसबीटी में ओले गिरे। वहीं, जबकि ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, अनूपपुर, मंडली, सिवनी और छिंदवाड़ा में भी बारिश होने के आसार हैं। 

प्रदेश में बारिश के बाद पारे में भी एक से दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, भोपाल, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम में बुंदा-बांदी हुई, जबकि ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में भी बारिश का अनुमान है।