Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 अगस्त को भी पूर्वी मध्य प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुरकलां, शिवपुर और गुना जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों के विभिन्न हिस्सों भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं भोपाल, सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, दितया, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरया, डिंडोरी, कटनी, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना और मैहर जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटों की बात करें तो भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर जबकि जबलपुर, सागर, इंदौर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई। बाकी संभाग के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो 10 से 16 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी यूपी के विभिन्न हिस्सों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
ऐप पर पढ़ें