Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन 3 जिलों में चेतावनी

Madhya Pradesh Weather News: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन 3 जिलों में चेतावनी... पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

offline
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन 3 जिलों में चेतावनी
Krishna Singh लाइव हिन्दुस्तान , भोपाल
Sat, 10 Aug 2024 4:21 PM
अगला लेख

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखी गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 11 अगस्त को भी पूर्वी मध्य प्रदेश में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान श्योपुरकलां, शिवपुर और गुना जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, रीवा, मऊगंज, सतना, जबलपुर, सिवनी, मंडला, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलों के विभिन्न हिस्सों भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं भोपाल, सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, दितया, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरया, डिंडोरी, कटनी, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पन्ना और मैहर जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटों की बात करें तो भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर जबकि जबलपुर, सागर, इंदौर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश दर्ज की गई। बाकी संभाग के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा। देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो 10 से 16 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी यूपी के विभिन्न हिस्सों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें

मध्य प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Madhya Pradesh Weather Update Weather Updates Live Weather Updates
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें