Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP Weather Rain Forecast: heavy rains Madhya Pradesh for 4 days alert on rain in 22 districts July 31

MP Weather Rain Forecast: मध्य प्रदेश में 4 दिन जमकर बरसेंगे मेघ, 31 जुलाई से 22 जिलों में बारिश पर अलर्ट 

एमपी के कई जिलों में बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गईं हैं।  मॉनसन के एक्टिव होने के बाद एमपी के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश की वजह से लोगों को मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है।

Himanshu Kumar Lall भोपाल, लाइव हिन्दुस्तान, Wed, 31 July 2024 09:09 AM
share Share

MP Weather Rain Forecast: मध्य प्रदेश में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई से एमपी के 22 जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया है। बारिश के अलर्ट के बाद मोहन यादव सरकार भी सतर्क हो गई है।

लोगों से अपील की जा रही है कि वह नदियों और तटीय इलाकों के पास बरसाती मौसम में जानें बचें। एमपी के कई जिलों में बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गईं हैं।  मॉनसन के एक्टिव होने के बाद एमपी के कई जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है।

बारिश की वजह से लोगों को कई मुसीबतों को सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश का आलम यह है कि कई जिलों में बाढ़ जैसी हालत पैदा हो गईं हैं तो कुछ जिलों में नदियां उफान पर आ गईं हैं। एमपी के ऊपर एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से बारिश का दौर जारी रहेगा। 

मध्य प्रदेश का यह है पूर्वनुमान
मौसम विभाग ने बारिश पर अलर्ट जारी किया है। एमपी में 31 जुलाई से अगले तीन दिन तक बारिश पर अलर्ट जारी किया है।  मध्य प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम के एक्टिव होने की वजह से बारिश में तेजी आएगी। पूर्वानुमान की बात मानें तो सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल समेत 22 जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, उज्जैन, नर्मदापुरम, इंदौर, रीवा, बैतूल, सिवनी, मऊगंज, भोपाल, ग्वालियर आदि में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। 

बारिश के बाद नदियां उफनाईं 
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से कई जिलों में नदियां उफान पर आ गईं हैं। भारी बरसात के बाद बाढ़ कुछ शहरों में बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं। मौसम विभाग की बारिश पर चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। मुनादी कर लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। 

बरसाती पानी ने बढ़ाईं मुसीबतें तो सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक जाम
मध्य प्रदेश में मॉनसून के दौरान जमकर आफत बरस रही है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई शहरों में कॉलोनियों में बरसाती पानी के घरों और दुकानों में घुसने से लोगों को काफी परेशानी हुई। जबकि, सड़कों पर जलभराव की वजह से  ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को रूबरू होना पड़ा। 


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें