Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp weather forecast orange alert for heavy rain know madhya pradesh mausam ka imd update

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एक दिन राहत फिर आफत वाली बरसात, 1 अगस्त तक का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसूनी मौसम के बीच भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि मौसम विभाग ने जोरदार बारिश से एक दिन राहत मिलने का पूर्वानुमान भी जताया है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एक दिन राहत फिर आफत वाली बरसात, 1 अगस्त तक का हाल
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 10:39 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि जोरदार बारिश का दौर दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहेगा। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 30 जुलाई को राहत रहेगी। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में 30 जुलाई को बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी है। मध्य प्रदेश में 31 जुलाई से एकबार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा। इस हफ्ते मध्य प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा जानें...

मौसम विभाग ने 31 जुलाई और पहली अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का यलो अलर्ट तो पूर्वी मध्य प्रदेश में दो दिन (1 अगस्त और 31 जुलाई) भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा। सहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, श्योपुरकलां, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

IMD की मानें तो भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। झाबुआ, शाजापुर, आगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी और दमोह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 

मंदसौर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है। मंदसौर में बीती रात से ही रुक-रुक कर बारिश देखी जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आलम यह कि भोपाल, नर्मदापुरम और रायसेन जिलों के विभिन्न हिस्सों में नदियां उफान पर हैं। मध्य प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश से बांध लबालब भर गए हैं। इसकी वजह से कई बांधों के गेट भी खोले गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें