ट्रेन से कूदे दो यात्री, दोनों की मौत; उबलती चाय गिरने से मची अफरा-तफरी के बीच हादसा
सागर जिले में शुक्रवार को सामान्य श्रेणी के एक डिब्बे में गर्म चाय गिरने से मची अफरा-तफरी के बीच ट्रेन से कूदकर दो यात्रियों की मौत हो गई। जीआरपी की एक महिला अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मध्य प्रदेश के सागर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में चलती ट्रेन से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर रहे यात्रियों के ऊपर अचानक गर्म चाय गिर गई और इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, इसी दौरान दो युवक कूद गए और जान से हाथ धो बैठे। इस बारे में जानकारी देते हुए GRP की इंस्पेक्टर बबीता कठेरिया ने बताया कि यह घटना सागर व बीना स्टेशन के बीच सुबह लगभग 6.30 बजे हुई।
पुलिस के मुताबिक यात्रियों से खचाखच भरे जनरल डिब्बे में चाय बेचने के लिए चढ़े एक वेंडर ने गलती से फर्श पर बैठे व सो रहे यात्रियों के ऊपर खौलती हुई चाय गिरा दी। जिससे कि वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। इसी दौरान ट्रेन के दरवाजे पर बैठे दो लोग शायद डर गए और नीचे कूद गए। जिससे कि उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि वेंडर के हाथ में चाय का जो थर्मस था उसका ढक्कन अचानक खुल जाने की वजह ये यह घटना हुई। इस दौरान डिब्बे में फर्श पर सो रहे विश्वनाथ (27) निवासी गोंडा, मनीष (25) निवासी महाराजगंज पुणे और दीपक (32) निवासी गोरखपुर के ऊपर चाय गिर गई। पुलिस ने बताया कि वेंडर के हाथों जिन लोगों पर चाय गिरी थी वे तीन यात्री भी झुलस गए हैं। घटना के बाद ट्रेन में सवार लोगों ने आरोपी वेंडर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर कठेरिया ने बताया कि आरोपी वेंडर से पूछताछ की जा रही है।
भानगढ़ थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भदौरिया ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान जसवंत के रूप में हुई है, जो गोरखपुर से ट्रेन में चढ़ा था और पुणे जा रहा था। उन्होंने बताया कि दूसरे व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, जो 25-30 वर्ष की आयु का लग रहा है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी वेंडर डबरा का रहने वाला है और झांसी स्टेशन से ट्रेन में चाय बेचने के लिए चढ़ा था। ट्रेन के स्लीपर कोच में चाय बेचने के बाद जब ट्रेन मोहासा रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई तो आरोपी स्लीपर कोच से उतरकर जनरल डिब्बे में चला गया और वहां पर यह घटना हो गई है।