Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news girl fell into an open borewell during playing in Singrauli Madhya Pradesh

MP: बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची की मौत, 5 घंटे चला रेस्क्यू लेकिन नहीं बची जान

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कसर गांव के पास सोमवार को शाम करीब चार बजे एक तीन साल की बच्ची गलती से खुले बोरवेल में गिर गई। उसे बचाने की कोशिशें चल रही हैं। पढ़ें यह रिपोर्ट...

MP: बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची की मौत, 5 घंटे चला रेस्क्यू लेकिन नहीं बची जान
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, सिंगरौलीMon, 29 July 2024 07:40 PM
हमें फॉलो करें

सिंगरौली जिले के बरगंवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसर गांव में खेत में खुले बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम सौम्या शाह की आखिरकार मौत हो गई। मासूम को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया। करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू के बाद उसे बोरवेल से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माना जा रहा है कि बोरवेल में पहले से बारिश का पानी था। जब बच्ची उसमें गिरी तो उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

बताया जाता है कि मासूम सौम्या का सोमवार को जन्मदिन था। घर में खुशियों का माहौल था। करीब 4 बजे वह अपने पिता के साथ घर से कुछ दूर स्थित खेत में गई थी। पिता काम में व्यस्त हो गए और वह खेलने लगी। इसी दौरान वह खुले बोरवेल में जा गिरी। बच्ची के बोरवेल में गिरने के बाद पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी लगने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।

रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। जिला कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू टीम की ओर से 3 जेसीबी मशीनों से बोरवेल के आसपास खुदाई की गई। बताया जाता है कि बारिश के चलते बोरवेल में पहले से पानी भरा था। मिट्टी गीली होने के चलते मिट्टी धंसने का भी खतरा था। इससे रेस्क्यू आसान नहीं था। इस दौरान बच्ची को पाइप के द्वारा ऑक्सीजन भी दिया जा रहा था।

मासूम को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस बोरबेल में बच्ची गिरी थी वह घर से करीब 100 मीटर दूर है। घर से कुछ दूरी पर बोरवेल पिछले साल खोदा गया था, लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिलने की वजह से उसमें मोटर नहीं डाला गया। इसके बाद बोर में मिट्टी डाल कर भरा गया लेकिन बारिश के दिनों में मिट्टी दबने से बोर में 20 से 25 फीट का गड्ढा बन गया। 

रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें