फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News मध्य प्रदेशइंदौर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर लगेगा ताला, संचालकों पर होगा केस

इंदौर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर लगेगा ताला, संचालकों पर होगा केस

इंदौर में बेसमेंट में अवैध तौर पर संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को हटाया जाएगा। यही नहीं इनके संचालकों पर FIR भी दर्ज कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने इस बात की घोषणा की है।

इंदौर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर लगेगा ताला, संचालकों पर होगा केस
Krishna Singhलाइव हिन्दुस्तान,इंदौरWed, 31 Jul 2024 03:44 PM
ऐप पर पढ़ें

इंदौर में प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि शहर में बेसमेंट में अवैध तौर पर संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को हटाया जाएगा। यही नहीं इनके संचालकों पर FIR भी दर्ज कराई जाएगी। जिला अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट की मौत की घटना को देखते हुए इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे 15 से ज्यादा कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को सील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए हम इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों की विस्तृत जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना बेसमेंट में संचालित अध्ययन संस्थानों को सील किया जा रहा है।

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि इनमें से चंद अध्ययन संस्थान तो ऐसे हैं जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी है, जबकि कुछ अन्य जगहों पर टीन शेड के नीचे कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। ऐसे ढांचे विद्यार्थियों के लिए बेहद असुरक्षित हैं। डीएम ने कहा कि इन अध्ययन संस्थानों के अवैध निर्माण को हटाया जाएगा और उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। 

प्रशासन के जांच दल में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि सील किए गए अधिकांश अध्ययन संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था और वहां आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे। बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट की डूबकर मौत हो गई थी