महाकाल की सवारी निकालकर दिखा दो; उज्जैन में चुनौती वाला वीडियो वायरल, ऐक्शन की मांग
Madhya Pradesh Viral Video: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स चुनौती देता नजर आ रहा है कि महाकाल की सवारी निकालकर दिखा दो... वीडियो के सामने आने से माहौल गरमा गया है।

मध्य प्रदेश के उज्जैन के खाराकुआं थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को मुस्लिम युवती और उसके भाई के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। दूसरे दिन शनिवार को इस वाकए को लेकर भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। इन लोगों ने मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसी दौरान का एक वीडियो वायरल अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक कह रहा है कि महाकाल की सवारी निकालकर दिखा दो... इस वीडियो के सामने आते ही सियासी माहौल गरमा गया है।
इस मामले को लेकर शनिवार दोपहर को कांग्रेस नेत्री नूरी खान के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र भदोरिया और विवेक यादव के साथ लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव किया। साथ ही मारपीट करने वाले आरोपियों के मकान तोड़े जाने की मांग की। इस दौरान चल रहे प्रदर्शन में एक युवक ने चेतावनी दी कि आप महाकाल सवारी निकाल कर दिखा दीजिए। इस वाकए का एक वीडियो वायरल हो गया है। अब हिंदूवादी संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोग पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और वायरल वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन और बजरंग दल ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। अजाक्स थाना में विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। बताया जाता है कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही हिंदूवादी संगठन के लोग वहां से हटे। माधव नगर थाने के प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि महाकाल सवारी को लेकर विवादित बयान पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मुस्लिम युवती और उसके साथ मारपीट की घटना को लेकर भी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से अजाक्स थाने में मामला दर्ज किया है।
इस बीच कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि यदि महाकाल की सवारी निकालकर दिखाने की धमकी किसी ने दी है तो वह हमारे साथ शामिल नहीं है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हम खुद महाकाल की सवारी में फूल बरसायेंगे। शहर का माहौल किसी तरह से नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। दूसरी ओर आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर अतुलेशनंद सरस्वती का कहना है कि बाबा महाकाल करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र हैं। इस तरह की धमकी देना गलत है। वहीं उज्जैन शहर के काजी ने कहा कि इस तरह की धमकी देना गलत है। मुस्लिम समाज शिव भक्तों का स्वागत करता है।




