Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news 150 sick and 5 die due to diarrhoea diseases in mandla district

मध्य प्रदेश में इस बीमारी ने ली 7 की जान, 150 बीमार, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सस्पेंड

MP News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में बीते 10 दिनों में एक बीमारी ने सात की जान ली है, जबकि 150 लोग बीमार हो गए हैं। इनमें पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh पीटीआई, मंडलाSat, 27 July 2024 03:22 PM
share Share

मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिले में बीते 10 दिनों में डायरिया और जल जनित बीमारियों के कारण सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें पांच महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। इसकी वजह से 150 लोग बीमार हो गए हैं। जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. यतींद्र झारिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। घुघरी ब्लॉक के देवराहा बहमनी गांव में चार और बिछिया ब्लॉक के माधोपुर गांव में तीन लोगों की डायरिया के कारण मौत हो गई। 

डायरिया मुख्य रूप से भोजन और पानी के दूषित होने के कारण फैला। माधोपुर गांव निवासी सातवें व्यक्ति की शुक्रवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों ब्लॉकों में डायरिया और जल जनित बीमारियों के कारण करीब 150 लोग बीमार हो गए हैं। घुघरी ब्लॉक के कुछ मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें इन इलाकों में डायरिया पर काबू पाने की कोशिशें कर रही है। ये टीमें जागरूकता भी फैला रही हैं। 

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि उमरिया जिले के दो गांवों में तीन लोगों की डायरिया के कारण मौत हो गई। इनमें एक ही परिवार के पिता-पुत्र शामिल हैं। छह अन्य लोग इस बीमारी से संक्रमित हो गए हैं। मामले सामने आने के बाद क्षेत्र के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक को निलंबित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता अपना कर डायरिया को फैलने से रोका जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें