MP में कहीं जेपी नड्डा के नाम पर BJP विधायक से ठगी का प्रयास, कहीं MLAs अपार्टमेंट में लूटपाट
मध्य प्रदेश में एक जगह पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम लेकर भाजपा के ही एक विधायक से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। वहीं दूसरी जगह विधायकों के अपार्टमेंट में ही लूटपाट हो गई।
मध्य प्रदेश में एक जगह पर जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम लेकर भाजपा के ही एक विधायक से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। वहीं दूसरी जगह विधायकों के अपार्टमेंट में ही लूटपाट हो गई।
बैतूल जिला पुलिस ने एक व्यक्ति को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय से फोन करने का झांसा देकर भाजपा के एक विधायक से रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आमला से विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने तीन दिन पहले इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। विधायक ने अपनी शिकायत में कहा था कि एक व्यक्ति उन्हें बार-बार फोन कर रहा है और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के कार्यक्रम के आयोजन के लिए 1.25 लाख रुपये मांग रहा है।
बैतूल जिले के गंज थाना प्रभारी रविकांत देहरिया ने बुधवार को बताया कि फोन करने वाले ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यालय में काम करने का दावा किया। शिकायत में कहा गया है कि उसने पंडाग्रे को यूपीआई से पेमेंट के लिए एक क्यूआर कोड भी भेजा था।
पुलिस ने उस मोबाइल फोन नंबर का पता लगाया जिससे कॉल की गई थी। इसके बाद उत्तर प्रदेश में जालौन जिले के उमरी गांव निवासी नीरज सिंह राठौर को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा जांच जारी है।
भोपाल में विधायकों के अपार्टमेंट परिसर में दिनदहाड़े हो गई लूटपाट
वहीं, एक अन्य मामले में भोपाल में बुधवार सुबह दो अज्ञात लोगों ने विधायकों और सांसदों के अपार्टमेंट परिसर में स्थित एक पूर्व विधायक के आवास से करीब 12 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह वारदात सरकार के मध्य प्रदेश राज्य सहकारी आवास संघ द्वारा विकसित रचना टावर में हुई।
पुलिस ने उस फ्लैट के मालिक का नाम नहीं बताया, जहां बदमाशों ने लूटपाट की, लेकिन सूत्रों ने बताया कि एक पूर्व विधायक के आवास पर लूटपाट हुई जो शराब का ठेकेदार भी है।
डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने संवाददाताओं को बताया कि शिकायत के अनुसार, दो लोगों ने सुबह करीब नौ बजे घंटी बजाई और फ्लैट में जबरन घुस गए। तिवारी ने बताया कि बदमाशों ने आवास के मालिक के एक कर्मचारी को बांध दिया और करीब 12 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। डीसीपी ने बताया कि परिसर की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।
रचना टावर हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि यह परिसर मौजूदा एवं पूर्व सांसदों और विधायकों के लिए बनाया गया था, लेकिन कुछ बिना बिके फ्लैट अन्य लोगों को भी बेचे गए थे। उन्होंने कहा कि परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का अभाव है।