फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशMP के महासंग्राम में आलाकमान, दिवाली के अगले दिन ही सियासी जमावड़ा; मोदी, शाह और राहुल यहां करेंगे रैलियां

MP के महासंग्राम में आलाकमान, दिवाली के अगले दिन ही सियासी जमावड़ा; मोदी, शाह और राहुल यहां करेंगे रैलियां

MP Election: विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान 15 नवंबर की शाम को समाप्त हो जाएगा। अंतिम दो तीन दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस अपनी पूरी ताकत चुनावी अभियान में झोंक रहे हैं।

MP के महासंग्राम में आलाकमान, दिवाली के अगले दिन ही सियासी जमावड़ा; मोदी, शाह और राहुल यहां करेंगे रैलियां
Abhishek Mishraएजेंसियां,भोपालMon, 13 Nov 2023 10:27 AM
ऐप पर पढ़ें

MP Election: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। दिवाली की अगली सुबह यानी आज सूबे में पार्टियों के आलाकमान के नेता पहुंच रहे हैं। भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज आज MP में रैलियां करेंगे। वहीं, कांग्रेस से राहुल गांधी और अन्य नेता सियासी ताकत झोंकेंगे।

बड़वानी में PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के बड़वानी में आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।  प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अनुसार PM मोदी दोपहर में बड़वानी पहुंचेंगे। यहां पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान इस अंचल के पार्टी प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। 

भाजपा के स्टार प्रचारक PM मोदी हाल के दिनों में राज्य में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चुनावी सभाएं कर चुके हैं। भाजपा विधानसभा चुनाव में मोदी का चेहरा सामने रखकर ही लड़ रही है।

अमित शाह की 5 रैलियां

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश के विदिशा, गुना, अशोकनगर और दतिया जिलों में पांच चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह दोपहर में विदिशा जिले के सिरोंज में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद गुना जिले में चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीनागंज में और फिर गुना जिले के राघौगढ़ में सभाएं करेंगे।

उसके बाद गृहमन्त्री शाह अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा क्षेत्र में लोगों को संबोधित करने के बाद दतिया जिले में मां पीतांबरा देवी के दर्शन और पूजन के बाद वहां पर भी चुनावी सभा करेंगे। शाह पिछले कुछ दिनों में राज्य में लगातार अनेक सभाएं ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पार्टी की संगठनात्मक बैठकें भी की हैं। 

राहुल का रोड शो

कांग्रेस के कद्दावर नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और सभा करेंगे। इसके बाद वो नीमच और हरदा जिले में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस की ओर से मिली गयी जानकारी के अनुसार गांधी दिन में सबसे पहले नीमच जिले के जावद क्षेत्र में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे सभा करेंगे।

राहुल गांधी गांधी शाम को भोपाल पहुंचेंगे और पुराने शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र भोपाल उत्तर में रोड शो करेंगे। वे इमामी गेट से काली मंदिर चौराहा तक लगभग पौने दो किलोमीटर क्षेत्र में रोड शो करेंगे। वे इसके बाद भोपाल के ही नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित अशोका गार्डन पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे।

राज्य में राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हाल के दिनों में आधा दर्जन से अधिक सभाएं संबोधित कर चुकी हैं।

राज्य में चुनाव प्रचार अभियान की सीमा 15 नवंबर की शाम को समाप्त हो जाएगी। अंतिम दो तीन दिनों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस अपनी पूरी ताकत चुनावी अभियान में झोंक रहे हैं। सभी 230 सीटों पर मतदान एकसाथ 17 नवंबर को होने के बाद मतगणना 3 दिसंबर को होगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें