Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime news aacharya dhirendra disciple absconded with host wife in chhatarpur

यजमान की पत्नी को लेकर फरार हुआ कथावाचक धीरेंद्र का शिष्य, महिला बोली अब पति के साथ नहीं रहना

मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक शख्स को कथा कराना काफी महंगा पड़ गया क्योंकि कथावाचन के लिए आए कथावाचक धीरेंद्र का शिष्य ही यजमान की पत्नी को लेकर फरार हो गया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिंदुस्तान, छतरपुरMon, 8 May 2023 10:25 PM
share Share

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक यजमान को रामकथा कराना महंगा पड़ गया। कथावाचक का शिष्य यजमान की पत्नी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पति ने कोतवाली थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक महीने बाद जब शिकायतकर्ता की पत्नी मिली तो पुलिस ने उसका बयान लेने के लिए उसे थाने बुलाया लेकिन महिला ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया। उसने चित्रकूट धाम के धीरेंद्र आचार्य के शिष्य नरोत्तम दास दुबे के साथ रहने की बात कही।

पुलिस सूत्रों की मानें तो दोनों के बीच नजदीकियां उस वक्त बढ़ी थी जब साल 2021 में महिला के पति राहुल तिवारी ने गौरीशंकर मंदिर में रामकथा का आयोजन कराया था।  कथा वाचन के लिए चित्रकूट के कथावाचक धीरेंद्र आचार्य को आमंत्रित किया गया था। आचार्य धीरेंद्र के साथ उनका शिष्य नरोत्तम दास दुबे भी रामकथा में पहुंचा था। पीड़ित ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में कहा है कि कथा के दौरान नरोत्तम दास दुबे ने उसकी पत्नी को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। 

इसके बाद दोनों के बीच एक दूसरे का मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ। बाद में दोनों बातें करने लगे थे। इसी बीच बीते पांच अप्रैल को नरोत्तम दास उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया। छतरपुर एसपी अमित सांघी ने इस वाकए की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विवाद की वजह से महिला अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती थी। ऐसे में कोई केस नहीं बनता है। फिर भी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

बताया जाता है कि दोनों के बीच कई महीनों मोबाइल पर लगातार बातचीत होती रहती है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में तत्परता से कार्रवाई की और उसकी पत्नी को बरामद कर लिया। अब वह अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस ने एसडीएम के सामने भी महिला के बयान दर्ज कराए हैं। महिला ने अपने बयान में कहा है कि उसका पति उसे बहुत परेशान करता था। इस वजह से उसने पति का साथ छोड़ने का फैसला किया। महिला का कहना था कि वह अब अपने पति के साथ रहना नहीं चाहती है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें