Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Mohan Yadav government action after Delhi basement accident strict plan for coaching institutes

दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद मोहन यादव सरकार का ऐक्शन, कोचिंग संस्थानों के लिए बना कड़क प्लान

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए हम इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

दिल्ली बेसमेंट हादसे के बाद मोहन यादव सरकार का ऐक्शन, कोचिंग संस्थानों के लिए बना कड़क प्लान
Himanshu Kumar Lall इंदौर, लाइव हिन्दुस्तान, Wed, 31 July 2024 11:44 AM
हमें फॉलो करें

दिल्ली में विगत दिनों हुए बेसमेंट हादसे के बाद मध्य प्रदेश में सख्त ऐक्शन होने की तैयारी है। सरकार की ओर से बेसमेंट में संचालित हो रहे अवैध कोचिंग संस्थानों के खिलाफ ऐक्शन होगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। 

इंदौर में प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को कहा कि शहर में ‘बेसमेंट’ (तलघर) में अवैध तौर पर संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को हटाया जाएगा और उनके संचालकों पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों की मौत के मद्देनजर इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे 15 से ज्यादा कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों को सील कर दिया गया है।

जिलाधिकारी आशीष सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली की घटना से सबक लेते हुए हम इंदौर में बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों और पुस्तकालयों की विस्तृत जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शहर में उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना बेसमेंट में संचालित अध्ययन संस्थानों को सील किया जा रहा है।

सिंह बताया ने बताया कि इनमें से चंद अध्ययन संस्थान तो ऐसे हैं जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी है, जबकि कुछ अन्य जगहों पर टीन शेड के नीचे कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। ऐसे ढांचे विद्यार्थियों के लिए बेहद असुरक्षित हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि इन अध्ययन संस्थानों के अवैध निर्माण को हटाया जाएगा और उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। प्रशासन के जांच दल में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि सील किए गए अधिकांश अध्ययन संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था।

वहां आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी।
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें