फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News मध्य प्रदेशएमपी में भी दिखेगा भारी बारिश का सितम, IMD का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

एमपी में भी दिखेगा भारी बारिश का सितम, IMD का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सतर्क

Madhya Pradesh Mausam IMD Forecast: मध्य प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। किन जिलों में चेतावनी जानें...

एमपी में भी दिखेगा भारी बारिश का सितम, IMD का ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों के लोग रहें सतर्क
Krishna Singhलाइव हिन्दुस्तान,भोपालMon, 12 Aug 2024 04:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के उज्जैन, रीवा, शहडोल, सागर, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर जोरदार बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने एकबार फिर अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर जोरदार बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 

इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के श्योपुरकलां और मुरैना जिलों के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सीहोर, खंडवा, खरगौन, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, रतलाम जिलों में हल्की से मध्य बारिश का यलो अलर्ट है।

इन जिलों में यलो अलर्ट
यही नहीं इसके साथ ही मध्य प्रदेश के बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। मध्य प्रदेश में 14 अगस्त तक मौसम खराब रह सकता है।

देश के बाकी इलाकों का हाल
यदि देश के बाकी हिस्सों की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में इस हफ्ते व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश के आसार बन रहे हैं। 12-18 तारीख के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 12-16 तारीख के दौरान पूर्वी राजस्थान और हरियाणा जबकि 13 अगस्त को उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है।