Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh tiger state two cubs third generation Radha Tigress

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के नौरादेही अभयारण्य में राधा टाइग्रेस की तीसरी पीढ़ी के दो शावक दिखे, अब दस टाइगर हुए

मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट ऐसे ही नहीं बन गया है बल्कि बाघ संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयासों से अभयारण्यों में बाघों के कुनबे में वृद्धि हो रही है। नौरादेही अभयारण्य में राधा टाइग्रेस की तीसरी पीढ़ी।

 टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश के नौरादेही अभयारण्य में राधा टाइग्रेस की तीसरी पीढ़ी के दो शावक दिखे, अब दस टाइगर हुए
Ravindra Kailasiya लाइव हिंदुस्तान, भोपालSat, 30 April 2022 08:08 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट ऐसे ही नहीं बन गया है बल्कि बाघ संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयासों से अभयारण्यों में बाघों के कुनबे में वृद्धि हो रही है। सागर से लगे नौरादेही अभयारण्य में राधा टाइग्रेस की तीसरी पीढ़ी के दो शावक दिखाई दिए हैं जिससे अब अभयारण्य में टाइगर की संख्या दस हो गई है। 

मध्य प्रदेश के सागर के सीमावर्ती चार जिलों की सीमा में फैला प्रदेश का सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला नौरादेही अभ्यारण्य,वन्यप्राणियों के लिए आरामदायक और सुरक्षित आवास माना जाता है और इसी कारण अभ्यारण्य में बाघों के कुनबा लगातार बढ़ रहा है। नोरादेही अभ्यारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए बाघिन राधा और कान्हा बाघ को लाया गया था। पहली बार राधा ने तीन शावकों को जन्म दिया था जिनमें एक नर था तथा दो मादा थे। इन्ही में से एक बाघिन एन 112 ने दो शावकों को जन्म दिया है। तीसरी पीढ़ी के इन दो शावकों की आमद के साथ ही नोरादेही अभ्यारण में बाघों के कुनबा बढ़कर आठ से दस हो गया है।

वन विभाग ने बाघ शावकों की पुष्टि की
नोरादेही अभयारण्य में दिखाई दिए दो शावकों को लेकर एसडीओ रहली सेवाराम मलिक ने पुष्टि की। मलिक ने कहा है कि नोरादेही में तैनात अमले के कुशल प्रबंधन के और अधिकारियों के वेहतर मार्गदर्शन के कारण अभ्यारण्य में लगातार वाघो की संख्या बढ़ रही। सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण अभ्यारण में निगरानी बढ़ा दी गई है। नोरादेही में बाघों के कुनबा बढ़ने से इस क्षेत्र में में पर्यटन को बढ़ने की संभावनाएं और बढ़ गई है जिसे लेकर अभ्यारण्य में तैनात अमले के साथ क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें