फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशत्योहारी सीजन से पहले ही शुरू हो गया मिलावट का खेल, इंदौर में 4200 KG घटिया घी जब्त

त्योहारी सीजन से पहले ही शुरू हो गया मिलावट का खेल, इंदौर में 4200 KG घटिया घी जब्त

त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही आम लोगों की जिंदगी से खेलने का घटिया खेल शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश में आगामी त्योहारों से पहले पुलिस ने इंदौर में एक कारखाने पर छापा मारकर घटिया गुणवत्ता का...

त्योहारी सीजन से पहले ही शुरू हो गया मिलावट का खेल, इंदौर में 4200 KG घटिया घी जब्त
एजेंसी,इंदौरWed, 22 Sep 2021 03:40 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले ही आम लोगों की जिंदगी से खेलने का घटिया खेल शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश में आगामी त्योहारों से पहले पुलिस ने इंदौर में एक कारखाने पर छापा मारकर घटिया गुणवत्ता का 4,200 किलोग्राम घी पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक इस जब्त माल की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। 

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुप्रसाद पराशर ने बुधवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात भंवरकुआं क्षेत्र के एक कारखाने पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया, 'छापे में पता चला कि इस कारखाने में अलग-अलग कंपनियों के उस घी को नये ब्रांड नाम से दोबारा पैक किया जा रहा था, जिसकी उत्तम गुणवत्ता की समाप्ति तिथि (एक्सपायरी डेट) काफी पहले गुजर चुकी थी।' 

पराशर ने बताया कि कारखाना संचालक पड़ोस के गुजरात और महाराष्ट्र की अलग-अलग कंपनियों से घटिया गुणवत्ता का घी सस्ते दामों में खरीदकर इसे दोबारा पैक कर ऊंचे मूल्य पर बेचते थे।  उन्होंने बताया कि कारखाने के संचालक नरेन्द्र गुप्ता और मालिक मंजू अग्रवाल के खिलाफ भारतीय दंड विधान की संबद्ध धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा विस्तृत जांच जारी है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें