Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh Jhabua SP suspended for allegedly threatening polytechnic students

झाबुआ में कॉलेज के छात्रों से एसपी ने की अभद्रता, सीएम के निर्देश पर एसपी निलंबित

दरअसल पूरा मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ है। झाबुआ पॉलीटेक्निक कॉलेज और अलीराजपुर के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर बीती रात्रि में विवाद हो गया था। जिसको लेकर सैकड़ों छात्र देर रात झाबुआ कोतवाली पहुंचकर क

झाबुआ में कॉलेज के छात्रों से एसपी ने की अभद्रता, सीएम के निर्देश पर एसपी निलंबित
लाइव हिंदुस्तान भोपालMon, 19 Sep 2022 12:11 PM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के एसपी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एसपी अरविंद तिवारी मदद मांग रहे कॉलेज छात्र से अभद्र भाषा में बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद सोमवार को गाली देने और डांटने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

चौहान ने कहा, 'हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें एक अधिकारी को छात्रों के साथ बातचीत में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना गया। मैंने इस मामले की जांच का आदेश दिया और एक रिपोर्ट मांगी। झाबुआ के पुलिस अधीक्षक को तबादला करने के निर्देश भी दिए। छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षक का तबादला आदेश जारी कर उन्हें पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर तैनात किया है। गृह विभाग ने मामले की जांच की और सोमवार दोपहर रिपोर्ट सौंप दी। पुलिस के मुताबिक रविवार रात पॉलीटेक्निक छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। छात्रों का एक समूह शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया। बाद में छात्रों में से एक ने एसपी तिवारी को फोन किया और उनसे सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया।

यह है मामला
दरअसल पूरा मामला रैगिंग से जुड़ा हुआ है। झाबुआ पॉलीटेक्निक कॉलेज और अलीराजपुर के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर बीती रात्रि में विवाद हो गया था। जिसको लेकर सैकड़ों छात्र देर रात झाबुआ कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांगकर सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कर रहे थे। इसी को लेकर छात्रों ने झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को फोन किया था। लेकिन एसपी ने छात्रों से ही बदत्तमीजी से बात की। 


 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें