अब MP के सभी मदरसों की होगी जांच, 56 की मान्यता रद्द करने के बाद क्यों आया फरमान
इधर राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य भर के सभी डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे कर्मचारियों से अपने-अपने क्षेत्राधिकार में संचालित मदरसों का निरीक्षण करवाएं।
मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने राज्य के श्योपुर जिले में बंद पड़े 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी है। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। अधिकारी ने बताया, 'मप्र सरकार के मदरसा बोर्ड ने 80 मदरसों में से 56 की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें से 54 मदरसे राज्य सरकार से अनुदान प्राप्त कर रहे थे।'
इस बीच, राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि राज्य भर के सभी डीईओ को निर्देश दिया गया है कि वे कर्मचारियों से अपने-अपने क्षेत्राधिकार में संचालित मदरसों का निरीक्षण करवाएं। सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले।
उनके अनुसार, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो मदरसे नियमानुसार नहीं चल रहे हैं, उनकी मान्यता रद्द की जाए। इसके साथ ही निजी शिक्षण संस्थाओं का भौतिक सत्यापन भी तेजी से किया जाए। मदरसा बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि डीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे उन मदरसों की मान्यता रद्द करने का प्रस्ताव भेजें, जो राज्य सरकार के नियमों के अनुसार संचालित नहीं हो रहे हैं। अधिकारी ने कहा, 'नियमानुसार संचालित नहीं हो रहे मदरसों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिया जाने वाला अनुदान तत्काल बंद कर दिया जाएगा।'
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।