Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh government is making scheme for ladli behana

लाड़ली बहना कमा सकेंगी 10-15 हजार महीना, मध्य प्रदेश सरकार की क्या है योजना

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना अब महीने में 10 से 15 हजार रुपये तक महीना कमा सकेंगी। प्रदेश की बीजेपी सरकार इसके लिए एक योजना बनाने जा रही है। एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी।

लाड़ली बहना कमा सकेंगी 10-15 हजार महीना, मध्य प्रदेश सरकार की क्या है योजना
Admin वार्ता, टीकमगढ़Sat, 10 Aug 2024 10:46 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना अब महीने में 10 से 15 हजार रुपये तक महीना कमा सकेंगी। प्रदेश की बीजेपी सरकार इसके लिए एक योजना बनाने जा रही है। टीकमगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहनों को 10-15 हजार रुपये महीना मिले, इसके लिए सरकार उन्हें प्रशिक्षण दिलाने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव टीकमगढ़ में लाड़ली बहनों के लिए आयोजित 'रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व पौधरोपण कर मुख्यमंत्री ने प्रदेश को हरा-भरा बनाने की अपील की।

अपने संबोधन में डॉ यादव ने कहा कि रेडीमेड गारमेंट्स में लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को 10-15 हजार रुपये महीना मिले, इसके लिए सरकार उन्हें प्रशिक्षण दिलाने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 25 हजार से ज्यादा स्थानों पर लाड़ली बहना योजना की 1250 रुपये की राशि और रक्षाबंधन के शगुन की 250 रुपये की राशि एक साथ भेजी जा रही है। अकेले टीकमगढ़ में 2 लाख 11 हजार से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में राशि आ रही है।

बुंदेलखंड के इस जिले टीकमगढ़ के संदर्भ में उन्होंने कहा कि यहां के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। केन-बेतवा लिंक परियोजना का बहुत जल्द भूमिपूजन होने वाला है, जिससे हर किसान के खेत तक पानी पहुंचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को सम्मान निधि दे रहे हैं और राज्य सरकार भी अन्नदाताओं के खाते में राशि लगातार भेज कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकमगढ़ को बहुत जल्द मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलेगी। इसके साथ ही कहा कि अब दूध खरीदने पर भी सरकार की ओर से बोनस मिलने जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें