फोटो गैलरी

Hindi News मध्य प्रदेशमध्य प्रदेश निकाय चुनाव: बागियों को लेकर ऐक्शन मोड में भाजपा - कांग्रेस, जानें किस-किस पर लटक रही कार्रवाई की तलवार

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव: बागियों को लेकर ऐक्शन मोड में भाजपा - कांग्रेस, जानें किस-किस पर लटक रही कार्रवाई की तलवार

पहले उम्मीदवार चयन में लंबे मंथन चल रहे थे और अब कई बागियों के मैदान में आने से मुसीबतें बढ़ी हुई हैं। बड़ी संख्या में बागी मैदान में हैं और ये बागी चुनावी नतीजों को प्रभावित भी कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश निकाय चुनाव: बागियों को लेकर ऐक्शन मोड में भाजपा - कांग्रेस, जानें किस-किस पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
Vishva Gauravलाइव हिंदुस्तान,भोपाल।Thu, 23 Jun 2022 01:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। भाजपा और कांग्रेस ने अपने अपने बागी नेताओं को समझाने में पूरी ताकत लगा दी, लेकिन उसके बाद भी कई बागियों ने किसी की नहीं सुनी और चुनावी मैदान में उतर गए। अब भाजपा  और कांग्रेस ने बागियों की लिस्ट तैयार की है। 

जानकारी के अनुसार, भाजपा से बागी हुए प्रत्याशियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि संगठन, क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ कई बागियों को मनाने में सफल रहा लेकिन फिर भी कई बागी अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। पहले उम्मीदवार चयन में लंबे मंथन चल रहे थे और अब कई बागियों के मैदान में आने से मुसीबतें बढ़ी हुई हैं। बड़ी संख्या में बागी मैदान में हैं और ये बागी चुनावी नतीजों को प्रभावित भी कर सकते हैं।

बागियों पर होगी यह कार्रवाई
दरअसल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बागियों के खिलाफ पार्टी के संविधान के तहत कार्रवाई की बात कही थी। वहीं भाजपा ने अब बागियों की सूची बना ली है। प्रदेश कार्यालय ने सभी जिलों से पूरी जानकारी तलब की है। दूसरी ओर कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए हैं। इस आधार पर सभी जिला अध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि अधिकृत सूची जारी होने के बाद अगर पार्टी से जुड़ा कोई अन्य व्यक्ति चुनाव लड़ेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए और सात साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाए। देखिए बागियों की पूरी लिस्ट।

जबलपुर के बागी प्रत्याशी
भाजपा 

बबलू खत्री, पूर्व पार्षद, रानी अवंती बाई वार्ड, वार्ड नंबर 79
टिल्लू नेचलानी, पूर्व पार्षद, द्वारका नगर वार्ड, वार्ड नंबर 46
कल्लू बाबा, पूर्व पार्षद, सेठ गोविंद दास, वार्ड नंबर 47
समर्थ तिवारी , पूर्व पार्षद, अग्रसेन वार्ड, वार्ड नंबर 35
कांग्रेस
सावन मंसूरी, पूर्व पार्षद, मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड, वार्ड नंबर 36
वकील अंसारी पूर्व पार्षद, शाहिद अशफाक उल्ला वार्ड, वार्ड नंबर 59

इंदौर के बागी प्रत्याशी
वार्ड नंबर 51 से कमल यादव , वार्ड नंबर 46 से प्रेम जाल , वार्ड नंबर 11 से मांगीलाल रेडवाल सभी भाजपा के कद्दावर नेता हैं और निर्दलीय मैदान में डटे हुए हैं।

भोपाल के बागी प्रत्याशी
कांग्रेस

दो बार के पार्षद फकीरा कचके की पत्नी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।
कांग्रेस की पूर्व पार्षद शाहिद अली की पत्नी ने वार्ड 9 से आम आदमी पार्टी से नामांकन किया है।
भाजपा 
भोपाल से भाजपा  के पूर्व एमआईसी मेंबर केवल मिश्रा और महेश मकवाना की पत्नी ने नामांकन किया था लेकिन आखिर समय में उन्होंने नाम वापस ले लिया।

ग्वालियर के बागी प्रत्याशी
कांग्रेस

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष और महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव रहीं रुचि गुप्ता आम आदमी पार्टी से चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं।
वार्ड 24 से हरविलास कुशवाहा उर्फ हर्ष
वार्ड 25 से शुभम शर्मा करहिया
वार्ड 26 से रामबाबू शर्मा
वार्ड 56 से अजय गुर्जर
वार्ड 18 से अंजना चौहान 
भाजपा 
वार्ड 24 से आशु श्रीवास
वार्ड 21 से सतेंद्र गुर्जर
वार्ड 27 से सूरज लक्षकार
वार्ड 28 से ज्योति जाटव

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें