Madhya Pradesh Election 2023 : एमपी चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को दिया झटका, पूर्व विधायक समेत 2 नेता BJP में शामिल
Madhya Pradesh Election 2023 : दोनों नेताओं ने शिवराज सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं एवं संगठन की रीति-नीति से प्रभावित होकर प्रदेश कार्यालय, भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के दो नेताओं ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं की मौजूदगी में इन दोनों कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है। बीजेपी की तरफ से जानकारी दी गई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी एवं पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा से पूर्व विधायक फुंदर लाल चौधरी ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। बीजेपी का दावा है कि दोनों नेताओं ने शिवराज सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं एवं संगठन की रीति-नीति से प्रभावित होकर प्रदेश कार्यालय, भोपाल में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस ने राज्य में अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। इस सूची में 144 नाम थे। इस सूची के सामने आने के बाद से कांग्रेस में कई नेताओं की नाराजगी भी सामने आई थी। जिसके बाद अब दो कांग्रेसी नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज पार्टी नेता कमलनाथ के घर के बाहर जमा हो गए थे। बुधनी से कांग्रेस नेता संतोष शर्मा ने पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस को सबक सिखाने की बात तक कह दी थी। कांग्रेस नेता शारदा खटिक ने भी सागर जिले (एससी रिजर्व)सीट से पार्टी का टिकट मांगा था। लेकिन टिकट नहीं मिलने की वजह से भी नाराज थीं और पार्टी से इस्तीफा देने की बात तक कही थी।
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मंगलवार को कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच से कहा था कि उन्होंने बहुत पहले गाली खाने की पावर ऑफ एटार्नी दिग्विजय सिंह को दी थी, जो आज तक वैलिड है। कांग्रेस के दो नेताओं के पार्टी ज्वाइन करने के बाद शिवराज सिंह ने इसपर भी प्रतिक्रिया दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ऐसा काम ही क्यों करते हैं कि उन्हें गाली खानी पड़े।




