प्रेमिका ने कर ली दूसरी जगह शादी, छोटे भाई को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत; पुलिस भी हैरान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। यहां एक 12 साल के मासूम भाई को अपनी बहन की शादी की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। मामले की सच्चाई सामने आने पर पुलिस भी हैरान रह गई।गई।
ग्वालियर में एक सनकी युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाने पर एक सनकी प्रेमी ने इसका बदला उसके छोटे भाई से ली। प्रेमिका के छोटे भाई को अपनी बहन की शादी की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। यहां एक 12 साल के मासूम भाई को अपनी बहन की शादी की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। बहन के प्रेमी ने उसके छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। मासूम हेम राजपूत आरोपी शुभम कुशवाहा को पहले से जानता था। वह उस पर भरोसा करके उसके साथ सावन का मेला देखने चला गया। इस दौरान पहाड़ी पर ले जाकर आरोपी शुभम कुशवाहा ने पत्थर से कूचकर मासूम की जान ले ली और शव को वहीं दबा दिया।
12 साल की इस मासूम को मेला देखने जाना था। उसकी मां ने बच्चे का मन रखने के लिए एक ऑटो में बैठाकर गोल पहाड़िया के पास गुप्तेश्वर मेला देखने के लिए भेज दिया। इस दौरान मासूम हेम राजपूत को पहले से पहचानने वाला शुभम कुशवाहा मिल गया। शाम तक मासूम की मां यही समझती रही कि उसका मासूम बेटा मेला देखकर आता ही होगा। जब रात होने पर भी वह नहीं आया तो बच्चे की मां कमलेश राजपूत में पुरानी छावनी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस कप्तान ने टीम बनाकर तुरंत बच्चे को ढूंढने में लगा दिया।
देर रात तक गुप्तेश्वर पहाड़ी इलाके में पुलिस को तलाश करने पर पत्थर के नीचे दबा एक बच्चे का शव मिला। मासूम की मां से जब शव की पहचान कराई गई तो उसकी दुनिया ही उजड़ गई। क्योंकि पत्थर के नीचे दबे जिस मासूम का शव दिख रहा था, वह उसी का 12 साल का बेटा हेमू था। पुलिस ने जब मासूम की मां से किसी पर शंका होने की बात पूछी तो उसने अपने पुराने पड़ोसी शिवम कुशवाहा का नाम बताया। पुलिस ने शिवम को पड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी शिवम कुशवाहा मासूम की बड़ी बहन से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन 5 महीने पहले उसकी शादी मुरैना में किसी और से हो गई। इसी बात का बदला लेने के लिए आरोपी शिवम कुशवाहा उर्फ तोता अपने साथी अमन गोस्वामी के साथ मिलकर मासूम की हत्या कर दी और शव को पत्थर से दबा दिया।
हालांकि, आरोपी शिवम कुशवाह शादी के बाद भी मासूम हेमू के घर आता था और उसके पारिवारिक संबंध बन गए थे। आरोपी और फरियादी कमलेश पहले पड़ोस में रहा करते थे। वहीं से उसकी दोस्ती फरियादी कमलेश की बेटी से हो गई। शादी न होने की वजह से शिवम कुशवाहा अपने मन में बदले की भावना रखने लगा। मासूम के हत्यारे को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया और उसका साथी भी गिरफ्तार हो गया है।