Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़like bangladesh people will enter in modi house congress leader sajjan singh verma

बांग्लादेश की तरह मोदी के आवास में भी घुस जाएगी जनता: मंच से कांग्रेस नेता

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश जैसा हाल अब भारत में भी होने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी के आवास में भी जनता घुसेगी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरWed, 7 Aug 2024 06:41 AM
हमें फॉलो करें

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका और बांग्लादेश जैसा हाल अब भारत में भी होने वाला है। वर्मा ने यहां तक कहा कि जिस तरह शेख हसीना के घर में जनता घुस गई उसी तरह अब मोदी के आवास में भी घुसने वाली है। वर्मा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जिस वक्त सज्जन सिंह वर्मा ने यह विवादित टिप्पणी की मंच पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कई नेता मौजूद थे। इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप और  टैक्स वृद्धि के विरोध को लेकर कांग्रेस ने बड़े प्रदर्शन का आयोजन किया था। इसी दौरान भाषण देते हुए सज्जन सिंह वर्मा भारत की तुलना श्रीलंका और बांग्लादेश से कर गए।

वर्मा ने कहा, 'मैं तो सिर्फ इतनी बात कहना चाहता हूं दो दिन से आप टीवी पर देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई, राष्ट्रपति भवन में घुस गई। याद रखना मोदी जी एक दिन यह जनता जो सड़क पर हिलोरे ले रही है एक दिन तुम्हारे गलत नीतियों की वजह से तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी, कब्जा कर लेगी।' वर्मा ने कहा कि पहले श्रीलंका में जनता प्रधानमंत्री के घर में घुसी फिर बांग्लादेश में हुआ, अब भारत का नंबर है। 

सज्जन सिंह वर्मा की गिनती मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है। वह मंत्री और सांसद भी रह चुके हैं। इस बीच कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी इसी तरह का बयान दिया है। खुर्शीद ने मंगलवार को कहा कि जो बांग्लादेश में हो रहा है वैसा ही भारत में भी हो सकता है। दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में खुर्शीद ने कहा कि ऊपर से भले ही सबकुछ ठीक लग रहा है, लेकिन बांग्लादेश जैसे हालत भारत में भी बन सकते हैं।

गौरतलब है कि आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में पिछले दो महीनों से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और उपद्रव का दौर चल रहा था। शेख हसीना ने सोमवार को अचानक पद से इस्तीफा दे दिया और विमान से भारत भाग गईं। इसके बाद उनके आवास में प्रदर्शनकारी घुस गए और जमकर लूटपाट की।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें