Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Kamal Nath controversy loudspeaker mosque public matter

मस्जिद पर अजान में लाउड स्पीकर के इस्तेमाल विवाद में कमलनाथ उतरे, बोले भावनाएं जुड़ी हैं पब्लिक मामला नहीं बनाएं

मस्जिद पर लाउड स्पीकर को लेकर लगाई जा रही पाबंदियों के मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि इसे पब्लिक का मामला नहीं बनाया जाए। इससे भावनाएं जुड़ी हैं।

Ravindra Kailasiya लाइव हिंदुस्तान, भोपालSat, 30 April 2022 02:12 PM
share Share

मस्जिद पर लाउड स्पीकर को लेकर लगाई जा रही पाबंदियों के मुद्दे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि इसे पब्लिक का मामला नहीं बनाया जाए। इससे लोगों की भावनाएँ जुड़़ी हैं। यह लोगों का निजी मामला है। 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल में मीडिया से चर्चा में लाउड स्पीकर विवाद पर कहा कि यह एक निजी मामला है। इसको पब्लिक का मुद्दा बनाना ठीक नहीं है। लाउड स्पीकर से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। इसका उपयोग कई जगह होता है। छोटी-छोटी सभाओं में भी इसका उपयोग होता है। कमलनाथ ने कहा कि वे इससे सहमत हैं कि लाउड स्पीकर का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। 

लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध की मांग
महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने मस्जिद पर लाउड स्पीकर से अजान को लेकर जो मुद्दा शुरू किया था जिसमें उन्होंने इसके मस्जिद में उपयोग पर पाबंदी की मांग की थी। इसके बाद देशभर में इसी तरह की मांग उठी है। इसको लेकर लोगों ने मस्जिदों पर लाउड स्पीकर का उपयोग बंद नहीं होने पर हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके उपयोग को लेकर कानून बना दिया था। मध्य प्रदेश में इसी तरह की कार्रवाई की सुगबुगाहट है और इसको लेकर मीडिया ने कमलनाथ से सवाल किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें