Kailash Vijayvargiya son Akash Vijayvargiya ticket cut in MP BJP releases fifth list कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का BJP ने काट दिया टिकट, 'बल्ला कांड' से नाराज थी पार्टी, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Kailash Vijayvargiya son Akash Vijayvargiya ticket cut in MP BJP releases fifth list

कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का BJP ने काट दिया टिकट, 'बल्ला कांड' से नाराज थी पार्टी

भाजपा ने आकाश विजयवर्गीय के बेटे का टिकट काट दिया है। सियासी गलियारों में अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर क्यों भाजपा ने आकाश का टिकट काटा? क्या पार्टी 'बल्ला कांड' से नाराज थी?

Devesh Mishra लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Oct 2023 06:42 PM
share Share
Follow Us on
कैलाश विजयवर्गीय के बेटे का BJP ने काट दिया टिकट, 'बल्ला कांड' से नाराज थी पार्टी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की है। भाजपा ने इस लिस्ट में 92 कैंडिडेट को चुनावी समर में उतारा है। भाजपा  के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कट गया है। आकाश इंदौर-3 विधानसभा सीट से विधायक हैं। ऐसे में अब सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि आखिर क्यों भाजपा ने आकाश विजयवर्गीय का टिकट काट दिया। क्या पार्टी नेतृत्व 'बल्ला कांड' से नाराज थी? आइए समझते हैं...

जेपी नड्डा से की थी अपील
आगामी मध्य प्रदेश चुनाव में भाजपा ने दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से मैदान में उतारा है। बीते दिनों कैलाश विजयवर्गीय ने यह बताया था कि उनके बेटे ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक लेटर लिखा है। लेटर में आकाश विजयवर्गीय ने उन्हें टिकट दिए जाने पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया है। बता दें कि फिलहाल आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 से विधायक हैं। आकाश की जगह भाजपा ने राकेश गोलू शुक्ल को चुनावी मैदान में उतारा है।

'बल्ला कांड' से नाराज थी पार्टी
दरअसल, साल 2019 में आकाश विजयवर्गीय 'बल्ला कांड' को लेकर सुर्खियों में थे। इंदौर के एक जर्जर मकान पर नगर निगम कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारी को बल्ले (क्रिकेट बैट) से पीटने लगे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। हालांकि बाद में सुनवाई के दौरान अधिकारियों ने यह बयान दिया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा नेतृत्व इससे बहुत नाराज थी। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आकाश विजयवर्गीय का टिकट 'बल्ला कांड' की वजह से कटा है।

लेटर लिखने पर पिता ने की बेटे की तारीफ
बीते दिनों कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद के खिलाफ हैं। जैसे ही मुझे टिकट मिला वैसे ही उन्होंने (आकाश विजयवर्गीय ने) जेपी नड्डा जी को एक लेटर लिखा। उन्होंने यह अपील की कि उन्हें टिकट देने पर विचार नहीं किया जाए। उन्होंने मुझसे पूछे बिना यह लेटर लिखा। इसके लिए मैं उनकी तारीफ करूंगा।'

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|